Monday, November 4, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: नदी में गिरी कार, बड़े भाई के सामने छोटा भाई स्वर्ग...

हिमाचल: नदी में गिरी कार, बड़े भाई के सामने छोटा भाई स्वर्ग सिधारा

नाहन। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। जिसमें ज्यादातर मृतक युवा वर्ग होता है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में हुआ है। यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार में दो सगे भाई सवार थे, जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई। वहीं बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

गिरी नदी में गिरी कार छोटे भाई की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिरमौर जिला के राजगढ़ के तहत पझौता से सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो सगे भाई कार एचपी16ए-1792 में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान ढलेया नामक स्थान पर चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार गिरी नदी में जा गिरी। इस हादसे में एक भाई की मौत हो गई।

दोनों सगे भाई कार में शिलाबाग जा रहे थे

कार को छोटा भाई 27 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र खजान सिंह ग्राम डिब्बर डाकघर देवठी मझगांव तहसील राजगढ़ चला रहा था। जबकि उसके साथ उसका बड़ा भाई 30 वर्षीय अनिल पुत्र खजान सिंह भी सवार था। यह दोनों ही भाई कार में सवार होकर डिब्बर से शिलाबाग की ओर जा रहे थे। इसी बीच ढलेया में इनकी कार नदी में जा गिरी।

अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने छोटे भाई सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: नहर में डूबा बेटा, पिता के पास देह घर ले जाने के नहीं थे पैसे; जंगल में दफनाई

वहीं अनिल का उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल राजगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ओम प्रकाश ने मृतक के परिजनों को 25000 रुपए की फौरी सहायता प्रदान की है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

https://www.facebook.com/news4himalayans

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments