#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: खेत में काम करते 24 साल के युवक को लगा करंट, काटनी पड़ी बाजू

चंबा में हाई वोल्टेज करंट से युवक गंभीर रूप से झुलसा

शेयर करें:

Himachal chamba youth got electrocuted fields arm amputated

चंबा। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है, तो कई उम्र भर के लिए अपाहिज हो जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के चंबा जिला में हुआ है। यहां एक 24 साल के युवक को खेत में हाई वोल्टेज तार से बिजली का करंट (electrocuted) लग गया। करंट से झुलसे इस युवक की चिकित्सकों को एक बाजू ही काटनी पड़ गई। बाजू कटने से अब यह युवक सारी उम्र के लिए अपाहिज हो गया है।

डेढ वर्ष का बेटा, दो माह की है बेटी

मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले युवक और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक के घर में बूढ़े माता पिता के अलावा पत्नी और डेढ़ वर्ष का लड़का और दो माह की बच्ची हैं।

खेत में काम करते लगा था करंट

मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र नेक राज निवासी द्रबडू ग्राम पंचायत परौथा खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान राकेश हाई वोल्टेज तार से लोहे की छड़ लगने से बुरी तरह से झुलस गया और बेसुध हो गया। परिजन और ग्रामीण युवक को साहो अस्पताल ले आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया गया।

बढ़ते संक्रमण के चलते काटनी पड़ी बाजू

मेडिकल कॉलेज चंबा से युवक को टांडा रेफर किया गया, लेकिन परिजन राकेश को पठानकोट के निजी अस्पताल ले गए। यहां जालंधर भेज दिया गया। जालंधर में चिकित्सकों शरीर में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए युवक की बाजू काटने का फैसला किया। जिसके बाद ऑपरेशन कर युवक की एक बाजू काट दी गई। बाजू काटने के बाद अब युवक की हालत में सुधार आया है। यह हादसा शनिवार दोपहर के समय खेत में काम करते समय हुआ था।

 

यह भी पढ़ें : दोस्त की शादी में जा रहा: कहकर हिमाचल आया युवक अरेस्ट, मिली हेरोइन

निर्धन परिवार से ताल्लुक रखता है युवक

परौथा पंचायत के प्रधान सरणों ने बताया कि लोहे की छड़ हाई वोल्टेज तार से छूने के कारण राकेश बुरी तरह से झुलस गया था। अब युवक की हालत में सुधार है। उन्होंने बताया कि राकेश कुमार निर्धन परिवार से ताल्लुक रखते हैं।  उन्होंने बताया कि मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे राकेश के साथ अनहोनी घटना हुई है। उन्होंने प्रशासन और सदर विधायक से प्रभावित की हर संभव सहायता करने की मांग उठाई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: अचानक से फिसला मजदूर का पैर, सीधा भट्ठी में गिरा- नहीं बचे प्राण

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख