#हादसा
January 14, 2025
हिमाचल: पूर्व प्रधान को एक गलती पड़ी जान पर भारी, थम गई सांसें
चंबा: गलती से जहरीला पदार्थ निगलने से पूर्व प्रधान की मौत
शेयर करें:
चंबा: कहते हैं कि मौत किसी को दावत देकर नहीं आती है। इंसान की एक गलती उसकी जान ले सकती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां एक शख्स की अपनी लापरवाही के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। हालांकि परिजनों ने इलाज के लिए उसे अस्पतालों पहुंचाया, मगर वहां उसकी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आती ग्राम पंचायत गागला के एक व्यक्ति ने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया। यह शख्स कुछ समय से बीमार चल राह था। दवाई समझकर गलती से वह जहरीला पदार्थ निगल गया। जिसके बाद उसकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई।
परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। मगर यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकार शव को अपने कब्जे मे ले लिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।
डीएसपी चम्बा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, मृतक व्यक्ति की पहचान चैन लाल निवासी गांव कुरांह के रूप में हुई है। चैन लाल गागला पंचायत का पूर्व प्रधान था। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। परिजनों ने मौत को लेकर कोई संदेह नहीं जताया है। पुलिस द्वारा परिजनों के बयान व आरंभिक जांच के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।