#हादसा
January 14, 2025
हिमाचल: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, नहीं बच पाया चालक
500 मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप, चालक की दर्दनाक मौत
शेयर करें:
चंबा: हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे आम हो गए हैं। यहां हजारों मीटर गहरी खाई होने के कारण कई बार तो वाहन दुर्घटना में वाहन व मृतक मिलते तक नहीं हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा जिला चंबा से सामने आया है। जहां बताया गया है कि, बीते कल बुधवार शाम को एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आते उपमंडल चुराह में एक वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि, चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर मधुवाड़ के समीप यह हादसा पेश आया है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन एचपी 46-3268 जो कि तीसा की तरफ जा रहा था। मगर जब यह पिकअप वाहन मधुवाड़ के पास पहुंचा तो चालक ने अचानक से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण वाहन लुढ़कता हुआ गहरी खाई में जा गिरा। तकरीबन 500 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: चलती कार पर पहाड़ी से बरसे पत्थर, 2 महिलाओं समेत 3 थे सवार
वाहन को गहरी खाई में गिरते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन व पुलिस को दी और बचाव कार्य में जुट गए। वाहन में चालक मौजूद था,जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक चालक की पहचान ठाकुर दास शर्मा पुत्र किशन जिसकी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई। मृतक तहसील चुराह के तहत आते शिकारी गांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल के साथ पुलिस की उपस्थिति में शव को गहरी खाई से निकाला गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: महिलाओं पर पिस्तौल तान कर लूटे सारे गहने, पंजाब के थे बदमाश
मामले की पुष्टि करते हुए SDPO चुराह ने बताया कि, सड़क हादसे की सूचनस मिलते ही तीसा पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। जहां वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे ले लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए और मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम करवा कर आज वीरवार को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा थाना तीसा में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: साइंस स्टूडेंट ने कॉमर्स के छात्र को खिलाया कॉपर सल्फेट, बोला- टॉफ़ी है