#हादसा
January 16, 2026
हिमाचल में बड़ा हा*दसा: 400 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, चालक सहित 3 थे सवार-मची चीख पुकार
जम्मू की तरफ जा रही थी गाड़ी
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के चंबा जिला में पेश आया है।यहां एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिसमें से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा बीते शुक्रवार को चंबा की पांगी घाटी की पंचायत लुज के मंगलवास स्थित हेंठ नाला के पास हुआ है। जिसमें बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के इस मंत्री ने भी विक्रमादित्य को दिखाया आईना, कहा- अधिकारियों से चलता है प्रदेश; दी ये नसीहत
बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी लुज से जम्मू की तरफ जा रही थी, जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी मंगलवास के हेंठ नाला के पास पहुंची, चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित गाड़ी सीधे नाले में गिर गई, जिसकी गहराई लगभग 400 मीटर बताई जा रही है।
घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को बचाने तथा राहत कार्य करने में जुट गए। साथ ही पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत तीनों को सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : अपने बयान पर घिरे विक्रमादित्य को मिला शिक्षा मंत्री का सहयोग, CM सुक्खू समेत 4 मंत्रियों ने झाड़ा पल्ला
इस हादसे मे दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में मरने वाले और घायलों की पहचान-
SP चंबा विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह वाहन पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही अंतिम कारण सामने आएगा।