#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: घर से बाजार गया था शख्स, सीढ़ियों से गिरा और चली गई जान

बिलासपुर: सीढ़ियों से गिरकर घायल व्यक्ति की मौत

शेयर करें:

Himachal bilaspur man fall from stairs pgi aiims

बिलासपुर। कहा जाता है कि हादसे कभी निमंत्रण देकर पेश नहीं आते। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक व्यक्ति के साथ हुआ। एक शख्स अपने किसी निजी काम के चलते अपने नजदीकी बाजार गया हुआ था। जहां अचानक वह सीढ़ियों से गिरकर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे के बाद वह बुरी तरह से घयाल हो गयाए जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

सीढ़ियों से गिर कर घायल हुए शख्स की मौत

जानकारी के अनुसार, सूबे के जिला बिलासपुर के तहत आते मरोतन बाजार में एक शख्स सीढ़ियों से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे घायलावस्था में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। मगर उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। एम्स में उपचाराधीन व्यक्ति की हालत जब बुरी तरह बिगड़ने लगी तो वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

पीजीआई चंडीगढ़ में हुई मौत

परिजन उसे अच्छे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, लेकिन वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी पीजीआई पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

घर से बाजार गया था शख्स

मृतक व्यक्ति की पहचान राजपाल पुत्र निक्का राम उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजपाल बिलासपुर जिला, तहसील झंडूता के तहत आते गांव धनड़ का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नाले में जा गिरी कार, बहू-बेटे के सामने ही गुजर गए पति-पत्नी

व्यक्ति की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। किसी ने नहीं सोचा था कि घर से बाजार गए शख्स के साथ इस तरह का कोई हादसा हो जाएगा और उसकी जान चली जाएगी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया किए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया कि घटना के दिन मौके पर उपस्थित लोगों के बयान दर्ज भी किए जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख