#हादसा
January 19, 2026
हिमाचल : परिवार को बेसहरा छोड़ गया 26 साल का बेटा, दोस्त के साथ बाइक पर निकला था घूमने
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार से उसका इकलौता सहारा छीन लिया। दोस्त के साथ बाइक पर घूमने निकला 26 वर्षीय युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ‘बणे दी हट्टी’ के पास हादसा रात करीब 10:15 बजे हुआ। उस समय एक कार गगरेट की ओर जा रही थी, जिसे एक बाइक ने बेहद तेज गति से ओवरटेक किया। बाइक कार से आगे निकलते ही अचानक सड़क के बीच खड़े ट्रक से टकरा गई। ट्रक न तो साइड में खड़ा था और न ही उसके पीछे कोई चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर पहुंचने की थी जल्दबाजी... तेज रफ्तार में बाइक की कार से हो गई टक्कर, दो थे सवार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उस पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को गगरेट के निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कांगड़ा जिले के रजियाणा निवासी राजीव कुमार उम्र 26 साल को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, बाइक पर पीछे बैठा निखिल कौंडल गंभीर रूप से घायल है। उसकी हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे ऊना क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के पीछे दो बड़ी वजहें थीं, एक ओर बाइक की अत्यधिक रफ्तार और दूसरी ओर ट्रक का लापरवाही से सड़क के बीच खड़ा होना। पुलिस ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त पालन की मांग कर रहे हैं।