#हादसा
January 19, 2026
हिमाचल: घर पहुंचने की थी जल्दबाजी... तेज रफ्तार में बाइक की कार से हो गई टक्कर, दो थे सवार
बाइक सवार ने तेज रफ्तार और गलत दिशा में जाकर कार को मारी टक्कर
शेयर करें:

नाहन। कहते हैं कि जल्दबाजी में हमेशा कुछ ना कुछ गलत ही होता है। खासकर सड़कों पर वाहन चालकों की जल्दबाजी और तेज रफ्तार हमेशा जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हिमाचल के सिरमौर जिला में भी हुआ है। यहां बाइक सवार की जल्दबाजी ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। शख्स का घर में इंतजार कर रहे परिवार को उसकी मौत की खबर मिली। जिससे ना सिर्फ परिवार में मातम पसर गया, बल्कि परिवार ने अपना कमाउ बेटा भी खो दिया। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवारों की कार से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि तेज रफ्तार में बाइक सवार थे या कार सवार, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही होगा।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिरमौर जिला के शिल्ला क्षेत्र में निर्माणाधीन सरकारी आईटीआई के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
हादसे की जानकारी सिरमौर जिला के गांव रिठोग शिल्ला के रहने वाले मामराज पुत्र सूरत सिंह ने पुलिस को दी। अपने बयान में उन्होंने बताय कि वह बीती शाम को अपनी दुकान बंद कर कार में घर लौट रहा था। इसी दौरान जब वह निर्माणाधीन सरकारी आईटीआई के पास पहुंचा तो सामने से आई एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने गलत दिशा में आकर उसकी कार को टक्कर मार दी।
मामराज के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक को संजय कुमार चला रहा था, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान रघुवीर सिंह निवासी गांव जगला तहसील कमरऊ के रूप में हुई है।
मामराज के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं मृतक रघुवीर सिंह के घर में मातम पसर गया है। परिवार रघुवीर का घर में इंतजार कर रहा था, लेकिन इसी दौरान उन्हें उसकी मौत की खबर मिली। जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।