#हादसा
July 27, 2025
मनसा देवी मंदिर में एक अफवाह से मची भगदड़ : 6 श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम, 29 पहुंचे अस्पताल
हादसे के बाद मंदिर गेट बंद, तीर्थयात्रियों को लौटाया गया
शेयर करें:
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में आस्था के केंद्र मनसा देवी मंदिर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मंदिर की चढ़ाई के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गई है। वहीं मौके पर एंबुलेंस और पुलिस प्रशासन पहुंच चुका है। राहत बचाव कार्य चल रहा है।
बता दें कि इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब 29 लोग घायल हो गए हैं। घटना उस वक्त हुई जब भीड़ का दबाव बहुत ज़्यादा था और बारिश की वजह से सीढ़ियां फिसलन भरी हो गई थीं।
चश्मदीदों और मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं के अनुसार, मंदिर के बाहर एक लोहे की रेलिंग में करंट आने की अफवाह फैल गई। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु रेलिंग पकड़कर ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही एक व्यक्ति फिसला और गिरा, भीड़ में यह बात फैल गई कि किसी को करंट लग गया है। अफवाह ने पलक झपकते ही भगदड़ का रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि बारिश के कारण सीढ़ियों पर काफी फिसलन थी। श्रद्धालु मंदिर की ओर चढ़ाई कर रहे थे कि तभी कुछ लोग रेलिंग के सहारे ऊपर जाने लगे। अचानक कुछ श्रद्धालु गिर पड़े और पीछे से आने वाली भीड़ से टकरा गए। 100 मीटर तक सीढ़ियों पर गिरते-पड़ते लोग एक-दूसरे पर चढ़ते चले गए।
हरिद्वार के ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। प्रशासन का कहना है कि करंट की कोई पुष्टि नहीं हुई है, यह सिर्फ एक अफवाह थी जिसने भीड़ में डर पैदा किया। DM ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रावण मास के इस विशेष अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। लेकिन भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्थाओं पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि मंदिर प्रशासन और जिला पुलिस को पहले से ही श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान था, फिर भी कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए गए।