#हादसा
December 15, 2025
हिमाचल : काम में व्यस्त थी मां, पानी की टंकी में गिर गई डेढ़ साल की मासूम- निकले प्राण
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, रो-रो कर हो रहा बुरा हाल
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां गिरिपार क्षेत्र के पागर गांव में एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची की पानी की टंकी में डूबने के कारण मौत हो गई है।
महज डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची के साथ हुए इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची की मौत के बाद उसके माता-पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम बच्ची की मां घर के रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थी। इसी दौरान डेढ़ वर्षीय मोक्षिका, पुत्री प्रदीप पुंडीर, आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते बच्ची घर के पास पशुओं के लिए बनाई गई पानी की टंकी के नजदीक पहुंच गई।
मासूम उम्र और असावधानी के चलते वह अचानक संतुलन खो बैठी और खुले पानी की टंकी में गिर गई। आसपास उस समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे तुरंत मदद मिल पाती। कुछ समय बाद जब परिजनों की नजर बच्ची पर पड़ी तो वह आंगन में दिखाई नहीं दी।
तलाश करने पर बच्ची पानी की टंकी में पड़ी मिली। परिजन तुरंत उसे बाहर निकालकर आनन-फानन में पांवटा साहिब अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
यह खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन भी सक्रिय हो गया। SDM पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला पूरी तरह से दुर्घटनाजन्य प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
इस हृदयविदारक हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में खुले पानी के स्रोतों को लेकर लापरवाही की गंभीरता को उजागर कर दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए पशुओं और घरेलू उपयोग के लिए बनी पानी की टंकियों को ढकना बेहद जरूरी है। मासूम मोक्षिका की असमय मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और हर आंख नम है।