#हादसा
September 14, 2025
हिमाचल : घास लेने गई थी महिला, भेड़-बकरियां चरा था व्यक्ति- जंगल में हो गया भालू से सामना
सुबह-सवेरे झाड़ियों के पीछे से निकला भालू
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सुबह-सवेरे एक भयानक हादसा पेश आया है। रामपुर उपमंडल की डंसा पंचायत में एक खूंखार भालू ने खेत में काम रही महिला और पुरुष पर हमला कर दिया है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना के वक्त महिला घास काट रही थी। जबकि, पुरुष पास में ही अपनी भेड़-बकरियों को चरा रहा था। यह घटना न केवल परिवारए बल्कि पूरे गांव के लिए एक गहरी त्रासदी बन गई है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह सरंजन नेगी नाम का व्यक्ति जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान पास में एक महिला घास काट रही थी। इसी बीच अचानक झाड़ियों से एक भालू निकला और उसने दोनों पर हमला कर दिया। दोनों ने किसी तरह खुद को भालू से बचा लिया।
इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। भालू के हमला करते ही दोनों ने शोर मचाया। इसी बीच भालू मौके से भाग गया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को IGMC शिमला रेफर कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दे दी गई है। घटना डंसा पंचायत के कराली और थाना गांव के बीच पेश आई है। लोगों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की है।
लोगों का कहना है कि कई लोगों ने इस भालू को घूमते हुए देखा है। अब ये खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर रहा है। लोग बच्चों को स्कूल भेजने से और घर से निकलने से भी डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले की भालू और किसी को अब अपना शिकार बना ले- इसे पकड़ लेना चाहिए।