#हादसा
January 11, 2025
हिमाचल : तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचली बच्ची, तड़पता छोड़ ड्राइवर हुआ फरार
तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदी बच्ची
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक तेज रफ्तार गाड़ी ने छोटी बच्ची को कुचल दिया है। बच्ची की उम्र आठ साल बताई जा रहा है। बच्ची को टक्कर मारने के बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बच्ची के पिता ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था, लेकिन ड्राइवर को नहीं पकड़ पाए। बच्ची के पिता ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
आपको बता दें ये हादसा रामपुर के नोगली में बीते कल पेश आया है। हादसे के वक्त बच्ची अपने पिता के साथ कहीं जा रही थ। इसी दौरान गाड़ी नंबर HP41-0722 के ड्राइवर ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची के सिर, माथे और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं। इसके बाद उसे इलाज के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे शिमला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल बच्ची की पहचान आठ वर्षीय रियांशी के रूप में हुई है। रियांशी के पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। रियांशी के पिता का आरोप है कि ड्राइवर काफी तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था। जिस कारण उससे गाड़ी का संतुलन नहीं बना और उसने रियांशी को टक्कर मार दी।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के बाद से आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।