#हादसा
March 24, 2025
शिमला इमरजेंसी लैंडिंग : डिप्टी CM ने खुद बताया विमान में क्या हुआ था..
धर्मशाला की फ्लाइट को कर दिया गया है कैंसिल
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर अलायंस एयर के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रनवे शॉर्ट पड़ गया या फिर लैंडिंग में दिक्कत आई- इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया। विमान में अचानक जोरदार ब्रेक लगाकर उसे पॉइंट पर रोका गयाा इसके बाद करीब आधे घंटे तक सब लोग विमान में ही रहे।
उन्होंने कहा कि जो भी टेक्निकल घटित हुआ है- वो तो अथॉरिटी ही बता सकती है। मैं बस ये कहूंगा कि लैंडिंग ठीक नहीं हुई और ना ही हमें कोई अलर्ट किया गया।
आपको बता दें कि आज अलायंस एयर का विमान तकनीकी खराबी के कारण आधे रनवे पर जाकर उतरा। विमान को इमरर्जेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। दिल्ली से शिमला आए इस विमान में डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और DGP डॉ. अतुल वर्मा सवार थे।
गनीमत रही कि पायलट ने सकुशल विमान को लैंड करवा लिया, वरना विमान रनवे से बाहर निकलकर बड़े हादसे का शिकार हो सकता था। विमान में तकनीकी खराबी के कारण शिमला से धर्मशाला की फ्लाइट सोमवार को रद्द कर दी गई।
वहीं, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि विमान के टायर बर्स्ट के चलते इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उड्डयन विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे।
उधर, जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि विमान में तकनीकी खामी बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि क्यों इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। विमान में कितने यात्री थे, इसकी पूरी जानकारी अभी उनके पास नहीं है। कुछ देर में जानकारी जुटाने के बाद बता पाउंगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।
पायलट ने आधे रनवे पर विमान को लैंड करवाने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले यात्रियों को अलर्ट कर दिया था। इससे विमान में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जाता है कि अगर पायलट से इमर्जेंसी ब्रेक नहीं लगाया होता तो विमान रनवे से बाहर निकल जाता। दिल्ली से शिमला पहुंचा 42 यात्रियों की क्षमता वाला यही विमान धर्मशाला भी जाता है। तकनीकी खराबी आने की वजह से धर्मशाला की उड़ान कैंसल की गई है।