#हादसा

July 26, 2025

माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने आए श्रद्धालु की अचानक बिगड़ी तबीयत- पल भर में त्यागे प्राण

लक्कड़ बाजार में बेहोश होकर गिरे, तोड़ा दम

शेयर करें:

Chintpurni Temple

ऊना। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए आए एक वृद्ध श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु अचानक बेहोश हो गया था।

पंजाब के रहने वाले है रेवती शर्मा

मृतक की पहचान 74 वर्षीय रेवती शर्मा पुत्र राम जी दास निवासी सुल्तानपुर लोधी, जिला कपूरथला (पंजाब) के रूप में हुई है। दर्शन के बाद जब वह चिंतपूर्णी के लक्कड़ बाजार में थे, तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।

 

यह भी पढ़ें : 'ऊपर इंदर - नीचे सुखविंदर' जनता दोनों से परेशान है- राजा बदलने की जरूरत

अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए रेवती शर्मा को चिंतपूर्णी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और जान बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन अफसोस कि इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

 

यह भी पढ़ें : HRTC बस में सवारी बनकर घुसा 'गुंडा' : ड्राइवर पर चलाए लात-घुसे, वर्दी तक फाड़ी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि रेवती शर्मा की मृत्यु का असल कारण क्या था।

तीर्थ यात्रा में दुखद विराम

माता चिंतपूर्णी मंदिर में लाखों श्रद्धालु साल भर दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना श्रद्धालु समुदाय के लिए भी एक भावनात्मक झटका है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बुजुर्ग श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर ही यात्रा पर निकलें और भीड़-भाड़ व गर्मी के मौसम में विशेष सावधानी बरतें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख