#हादसा

February 12, 2025

हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोग थे सवार

ड्राइवर ने अचानक खो दिया कार पर से नियंत्रण

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज में मंगलवार देर शाम एक कार नियंत्रण खोकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में हमीरपुर के निवासी एक ही परिवार के 3 लोग सवार थे, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था।

गहरी खाई में गिरी कार

कार सवार तीनों लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई गई है। यह हादसा सराज उप मंडल की उप तहसील छतरी के रुछाड़ के पास हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जंगल में पड़ी मिली व्यक्ति की देह, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

तीन लोग थे सवार

कार जंजैहली से रामपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में कार के ड्राइवर ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया। तेज आवाजें सुन ग्रामीणों ने सबसे पहले 108 एंबुलेंस और पुलिस को घटना का सूचना दी। लेकिन इससे पहले कि सरकारी मदद आती, स्थानीय लोगों ने घायलों को अपनी गाड़ियों से नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया। खाई में गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।

महिला, बच्चे शामिल

तीनों घायलों की पहचान अरुण कुमार, अरुणा और दिव्य के रूप में हुई है। हादसे में तीनों लोग घायल हुए हैं जिन्हें जंजैहली के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। इनमें अरुणा की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लिए। एसएचओ जंजैहली रूप सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।"

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख