#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, अंदर बैठे थे तीन दोस्त; शोक में डूबा पूरा गांव

बेकाबू हुई तेज रफ्तार गाड़ी

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां कुमारसैन में कार हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की उम्र 22 साल बताई जा रही है। हादसे में घायल हुए अन्य दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कार चालक की लापरवाही

बताया जा रहा है कि तीनों युवक दोस्त थे। हादसा कार चालक युवक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। इस हादसे के बाद से पूरा गांव शोक में मातम पसरा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : वाहन चालक ने रौंदे दो राहगीर, ढाबे के बाहर काम कर रहे थे बेचारे

गहरी खाई में गिरी कार

मिली जानकारी के अनुसार, बीती 12 जनवरी की शाम को तीनों युवक मारुति 800 कार नंबर HP52A7685 में सवार होकर शैला गांव से कुमारसैन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में कुमारसैन में चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गई।

एक की मौत, दो घायल

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान बीते कल एक युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए अन्य दो युवक अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चूल्हे के पास बैठा व्यक्ति झुलसा, परिवार में मची चीख-पुकार

मृतक की पहचान मोहम्मज हुसैन के रूप में हुई है- जो कि बिजनौर के उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। घायलों की पहचान मोहित सोनी और मोहित कश्यप के रूप में हुई है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया कि हादसे के वक्त गाड़ी मोहित सोनी चला रहा था। पुलिस टीम ने मोहित सोनी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख