#हादसा
August 3, 2025
हिमाचल में चलती कार पर दरकी पहाड़ी, एक ही गांव के चार लोग थे सवार- चीखों से दहला इलाका
गाड़ी के उड़े परखच्चे, हालत देख सहमे लोग
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं। कई वाहन चालक पहाड़ी से गिर रही बड़ी-बड़ी चट्टानों का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला राजधानी शिमला से रिपोर्ट हुआ है।
यहां पर सुन्नी तहसील के दारगी के पास एक चलती कार पर पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया है। हादसे में कार सीधे खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे- जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई है। जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आपको बता दें कि ये हादसा आज दोपहर बाद पेश आया है। हादसे में घायल हुए तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जांच में पाया गया है कि कार में सवार सभी लोग जामू गांव से संबंध रखते हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत घायलों को सुन्नी अस्पताल पहुंचाया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हादसे में गाड़ी की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। गाड़ी के खाई में गिरते ही पूरा इलाक चीख-पुकार से दहल उठा। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
आपको बता दें कि बीते कल कुमारसैन में भी एक दर्दनाक हादसे में JCB चालक की मौत हो गई। इस हादसे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हादसे के वक्त JCB चालक सड़क बहाल करने का काम कर रहा था।