#हादसा
January 14, 2025
हिमाचल: मां-बाप ने खोया 23 साल का बेटा, नील गाय को बचाते बाइक हुई सिक्ड
सोलन में नील गाय को बचाने के चक्कर में बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
शेयर करें:
सोलन। पहाड़ी राज्य की सड़कों पर गाड़ी चलाना बहुत जोखिम भरा काम है। यहां बहुत बार ऐसा होता है कि अचानक जंगली जानवर या कोई बेसहारा पशु सड़क के बीचो-बीच आ जाते हैं। जिसके कारण बहुत सारे लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से सामने आया है।
यहां कल्याणपुर गांव के पास एक नील गाय को बचाने के चक्कर में बाइक चालक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बचपन में छोड़ गए पिता, मां ने मजूदरी कर पढ़ाया; अब साक्षी बनी टॉपर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला सोलन के ऊंबरानी गांव का 23 वर्षीय जसविंदर सिंह पेशे से टैंपो चालक था। मंगलवार सुबह वह बाइक से टैंपो यूनियन नंगल जा रहा था। इसी बीच नालागढ़-रतवाड़ी मार्ग पर कल्याणपुर गांव के पास अचानक उसकी बाइक के सामने सड़क पर एक नील गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में उसका बाइक से संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक स्किड हो गई।
हादसे में जसविंदर सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद बाइक के पीछे आ रही पिकअप गाड़ी के चालक ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उसे उठाया और उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी है 12वीं की टॉपर कामाक्षी, पिता चलाते हैं दुकान
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। फिर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक वर्तमान में अपने ससुराल बेहली में रह रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए नालागढ़ पुलिस के उपाधीक्षक फिरोज खान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।