#हादसा

March 20, 2025

हिमाचल में पलभर उजड़ा परिवार, घर से एक साथ उठेगी पति-पत्नी की अर्थी

बाइक पर सवार होकर जा रहे थे पति-पत्नी

शेयर करें:

Kangra News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर मीलवां NH पर एक सड़क हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के वक्त दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार थे। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। हादसे ने पलभर में पूरा परिवार उजाड़ कर रख दिया है।

बाइक की ट्रक से टक्कर

बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी बीते कल पंजाब नंबर की बाइक से पठानकोट से जालंधर की तरफ जा रहा थे। इसी दौरान मीलवां अनाज मंडी के सामने पहुंचते ही बाइक चालक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क पर सामने खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में तिब्बती धर्मगुरु ने महिला के साथ की नीचता, पुलिस ने हिरासत में लिया

पति-पत्नी की मौत

इस हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए मुकेरियां अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ ही देर में उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान

हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी पठानकोट के सल्लोआल गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान-

  • अमरजीत सिंह (33) पुत्र सलोखन सिंह
  • रमनजीत कौर (27) पत्नी अमरजीत सिंह

यह भी पढ़ें : विमल नेगी केस में डायरेक्टर, MD सस्पेंड, सात घंटे तक प्रदर्शन- शिमला में FIR

परिजनों में मची चीख-पुकार

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया। परिवार के दो सदस्यों की मौत की खबर सुनते ही घर पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है। आज एक ही घर से दोनों की अर्थी उठेगी और एक साथ पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा चमन कुमार ने बताया कि अमरजीत के शव का नूरपुर अस्पताल और रमनजीत का मुकेरियां सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख