#हादसा

January 15, 2025

हिमाचल : अज्ञात वाहन चालक ने कुचला बाइक सवार, देखने लायक नहीं थी शक्ल

आधार कार्ड से हुई बाइक चालक की पहचान

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जिला मुख्यालय के पास बसाल गांव में अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को बुरी तरह कुचल दिया है। इस भयानक सड़क हादसे में बाइक चालक की बेहद दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे उसकी खोपड़ी पूरी फट गई है।

बाइक चालक की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से हुई है। व्यक्ति को मिली दर्दनाक मौत के बाद परिवार सदमे में है। हादसे में मृतक के चेहरे की इतनी बुरी हालत हो गई है कि उसकी शक्ल देखने लायक नहीं है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 48 लोगों को दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड से आया न्योता, यहां देखें पूरी लिस्ट

वाहन चालक ने कुचला बाइक सवार

मिली जानकारी के अनुसार, कुठार कलां का रहने वाला सुनील कुमार बीती रात अपनी बाइक पर सवार को जा रहा था। इसी दौरान कंट्री होटल बसाल के पास एक अज्ञात गाड़ी ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।

फट गई पूरी खोपड़ी

गाड़ी चालक ने सुनील कुमार को बुरी तरह रौंद दिया। इस भयानक हादसे में गाड़ी चालक ने सुनील का सिर बुरी तरह कुचल दिया- जिससे उससे खोपड़ी पूरी फट गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर नहीं थी व्यापारी महिला, सहेली ने किया गहनों और नकदी पर हाथ साफ

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर पुलिस टीम ने उसकी मौत की खबर परिजनों को दी।

 

मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस टीम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर दुकानों में लगे CCTV को खंगाला जा रहा है। जल्द ही फरार वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख