#हादसा
August 18, 2025
हिमाचल में सवारियों से भरी बस पर गिरा विशालकाय पत्थर, बच्चे समेत तीन लोग पहुंचे अस्पताल
बस में सवार थी कई महिलाएं और बच्चे
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रेदश में हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं। भारी बारिश के कारण सड़क हादसों में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है। जहां राजगढ़ मंडल में एक HRTC बस अचानक पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों की चपेट में आ गई। ये पत्थर इतनी रफ्तार से गिरे कि एक बड़ा पत्थर बस की छत को चीरते हुए अंदर तक पहुंच गया।
हादसे के वक्त बस सवारियों से भरी हुई थी। बस में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत करीब 30 लोग सवार थे। बस पर पत्थर गिरते ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद से पूरे इलाके के लोग सहमे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि चट्टान अचानक बस के अंदर आ गिरी की आगे की सीट पर बैठे लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिल पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। मगर इस हादसे में एक दस साल का बच्चा, एक महिला और बस का ड्राइवर घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीते कल शाम राजगढ़ मंडल के सनौरा नेरीपुल छैला सड़क मार्ग पर पेश आया है। हादसे के वक्त HRTC सोलन डिपो की बस नंबर HP63-9865 सवारियों को लेकर शिमला के चौपाल से बिजमल से सनौरा नैरीपुल होते हुए सोलन की ओर जा रही थी।
इसी दौरान सनौरा नेरीपुल छैला सड़क मार्ग के पास बगैरना में पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरा और खिड़की तोड़ते हुए सीधा बस के अंदर ड्राइविंग सीट के पास जा घुसा। इस हादसे में बस की एक नंबर सीट पर बैठा दस साल का बच्चा, दो नंबर सीट पर बैठी महिला और बस का ड्राइवर घायल हो गए।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए DSP राजगढ़ विद्या चंद नेगी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाई है। तीनों घायलों को अस्पताल में प्राथिमक उपचा देने के बाद घर वापस भेज दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सतर्क रहें और नदियों-नालों के पास ना जाएं।