#हादसा

February 1, 2025

हिमाचल : बाप-बेटे पर गिरा सेब का पेड़, एक ने तोड़ा दम; दूसरे की हालत नाजुक

बगीचे में काम कर रहे थे दोनों बाप-बेटा

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां नारकंडा में सेब के बगीचे में काम करने गए बाप-बेटा पेड़ की चपेट में आ गए हैं। इस घटना में एक की मौत हो गई है। जबकि, दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।

बगीचे में काम कर रहे थे बाप-बेटा

बताया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटा सेब के बगीचे में कटाई का काम कर रहे थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए IGMC शिमला में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में पड़ी मिली कार, अंदर फंसा था युवक- नहीं देखने लायक था चेहरा

गिर गया सेब का पेड़

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना नारकंडा के एकांतबाड़ी में एक बगीचे में पेश आई है। जहां सुरेश वर्मा के सेब के बगीचे में बाप-बेटा कटाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सेब का पेड़ जड़ से उखड़ गया और उन पर गिर गया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों और परिजनों द्वारा तुरंत दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा बाप को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, बेटे को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया। कर्ण की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास को मिलेगी नौकरी, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

मृतक की पहचान तिल बहादुर (58) और घायल की पहचान कर्ण बहादुर (30) के रूप में हुई है। दोनों बाप-बेटा मूल रूप से नेपाली हैं। वर्तमान मे दोनों बाप-बेटा कंडयाली में रहते थे और उन्हीं के बगीचे में काम करते थे। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख