#हादसा
September 18, 2025
हिमाचल: पैदल घर लौट रहे युवक को वाहन चालक ने रौंदा, मौके पर थम गई सांसें
टक्कर के बाद वाहन सहित मौके से फरार हुआ चालक
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार वाहन सवार ने पैदल घर जा रहे युवक को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार वाले युवक का घर में इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्हें फोन पर बेटे की मौत की खबर सुनने को मिली। जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
दरअसल कुल्लू जिला के कटराईं में बीती देर शाम को एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने पैदल घर जा रहे 37 वर्षीय युवक को बुरी तरह से टक्कर मार दी। यह हादसा मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटराईं क्षेत्र में उस समय हुआ, जब मृतक सड़क किनारे पैदल जा रहा था। तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल-उत्तराखंड में कुदरत का कहर: अब चमोली में फटा बादल, 32 घर तबाह- 12 लोग लापता
मृतक की पहचान कटराईं निवासी आशीष ठाकुर के रूप में की गई है, जो एक स्थानीय निवासी था और रोजमर्रा के कार्यों के लिए पैदल ही जाया करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद गाड़ी का चालक बिना रूके वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पतलीकूहल पुलिस थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी इंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल कुल्लू भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे में एक पिकअप गाड़ी शामिल थी, लेकिन उसका नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
थाना प्रभारी इंदर सिंह ने बताया कि हमने क्षेत्र के अन्य हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच शुरू कर दी है और संभावित गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है। हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं और तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसी जाए। यह हादसा एक बार फिर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताओं को उजागर करता हैए जहां तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग कई बार मासूम जानें लील लेती हैं।