#हादसा

December 24, 2025

हिमाचल के ट्रक चालक ने कुचल दिया नसरूद्धीन, घर पर इंतजार कर रहे थे दो मासूम

घर लौट रहा व्यक्ति ट्रक की चपेट में आया, मौके पर थमी सांसें

शेयर करें:

Truck accident panchkula

सोलन/पंचकूला। हिमाचल प्रदेश के एक ट्रक चालक ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। इस ट्रक चालक ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि व्यक्ति घर में अकेला कमाने वाला था और दो मासूम बच्चों का पिता था। व्यक्ति की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

परिवार से छीन लिया सहारा

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के ट्रक चालक ने हरियाणा के पंचकूला में एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति रोजी रोटी की तलाश में घर से सैंकड़ों किलोमीटर दूर आया था। पंचकूला में हुए दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ एक जिंदगानी छीन ली, बल्कि एक पूरे परिवार से उसका सहारा भी छीन लिया।

 तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला शख्स

बताया जा रहा है कि हरियाणा के पंचकूला में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बिहार के एक राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन.पोषण करता था और बीते चार महीनों से पंचकूला में काम कर रहा था। हादसे ने उसके परिवार को ऐसा जख्म दिया है, जो शायद कभी नहीं भर पाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की MBA पास युवती कर रही थी चिट्टा सप्लाई, पंजाब से लाई थी बड़ी खेप; होटल में पकड़ी

घर लौटने की तैयारी कर रहा था मृतक

मृतक की पहचान बिहार के सारन जिले के भबनगांव निवासी नसरूद्धीन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार नसरूद्धीन कुछ दिनों से घर लौटने की तैयारी कर रहा था। उसने अपने बच्चों और परिवार से मिलने के सपने देखे थे, लेकिन उससे पहले ही एक हादसे ने उसकी जिंदगी छीन ली।

सड़क पार करते हुआ हादसा

यह हादसा उस समय हुआ जब नसरूद्धीन रात के वक्त कालका से जीरकपुर जाने वाली मुख्य सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नसरूद्धीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आरोपी चालक को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल नकली पुलिस बन दो युवकों ने लूटा दुकानदार, फ्री की ली मिठाई, 50 हजार भी मांगे

हिमाचल का निवासी है ट्रक चालक

प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के डोलरू गांव निवासी कर्मचंद के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

नसरूद्धीन शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। मजदूरी ही उसके परिवार की आय का एकमात्र सहारा थी। हादसे की खबर मिलते ही बिहार स्थित उसके गांव में मातम पसर गया। परिवार के सामने अब बच्चों की परवरिश और भविष्य को लेकर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : होटल में ग्राहक बन पहुंची पुलिस, लग रही थी जिस्म की बोली- 3 महिलाओं समेत 5 अरेस्ट

पुलिस ने दर्ज किया मामला जांच जारी

मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर चंडीमंदिर थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई राजीव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

हादसे ने फिर खड़े किए सवाल

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है। मेहनत.मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले लोग कब तक यूं ही सड़कों पर अपनी जान गंवाते रहेंगे, यह सवाल आज भी जवाब मांग रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख