कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिले के बड़ोह क्षेत्र की एक खड्ड में बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ मिला है। बुजुर्ग पिछले करीब 20 दिन से घर से लापता था। परिवार इस आस में था कि वो सही-सलमात घर लौट आएगा। मगर परिजनों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
खड्ड में मिला बुजुर्ग का शव
बुजुर्ग का शव बीते कल खड्ड में पानी के बीच पड़ा मिला है। मृतक की पहचान 76 वर्षीय अमरनाथ के रूप में हुई है- जो कि ढां का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्टोर रूम में पत्नी को देख पति के पैरों तले खिसकी जमीन, छोड़ चुकी थी दुनिया
कई दिनों से था घर से लापता
मिलाी जानकारी के अनुसार, बीती 13 अक्टूबर को अमरनाथ के परिजनों ने अमरनाथ की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। परिजनों ने अपने स्तर पर और पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से हर संभव जगह पर अमरनाथ को ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
जंगल के पास खड्ड में पड़ा मिला
वहीं, अब अमरनाथ का शव सोलहा जंगल के पास गली खड्ड के पानी में पड़ा मिला है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि पगडंडी पर चलते हुए अमरनाथ गहरी खाई में गिरकर खड्ड में चला गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूकंप, तीन बार डोली धरती, क्या आपने महसूस किए झटके
फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया है। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज करके मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जोखिम भरा काम है पगडंडियों पर चलना
विदित रहे कि हिमाचल के पहाड़ी रास्तों पर चलना सच में एक चुनौती भरा काम है। यहां की ऊंचाई, खतरनाक मोड़, संकरी पगडंडियां और मौसम की अनिश्चितता इसे और भी जोखिम भरा बनाती हैं। यहां यात्रा करते समय अनुभव और सावधानी की बेहद जरूरत होती है, क्योंकि छोटी सी गलती भी बड़ी समस्या बन सकती है। इसके बावजूद यहां की सुंदरता और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण लोग इन चुनौतियों का सामना करते हैं।