#हादसा
September 7, 2025
हिमाचल: 30 वर्षीय महिला की घर के पास झील में तैरती मिली देह, आखिर क्या हुआ उसके साथ ?
रोजमर्रा के काम के लिए कुछ ही देर पहले घर से निकली थी महिला
शेयर करें:
बिलासपुर। कहते हैं मौत कब, कहां और कैसे आ जाए। कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के जिला बिलासपुर से सामने आया है। यहां घर से निकली महिला की कुछ ही देर बाद झील में लाश बरामद हुई। 30 साल की इस महिला की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, कि उनके परिवार के सदस्य की इस तरह से मौत हो जाएगी।
मामला जिला की झंडूता तहसील के देहलवीं गांव से सामने आया है। मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय अंजूबाला पत्नी कुंदन लाल निवासी गांव देहलवीं डाकघर डाहड तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंजूबाला रोजमर्रा के काम के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान उसकी कुछ ही देर बाद झील में लाश मिली। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है, जबकि मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मलबे में दबा चायवाले का आशियाना, पत्नी-बेटियों संग दर-दर भटकने को मजबूर हुआ अभागा
घटना शनिवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अंजूबाला सुबह करीब साढ़े छह बजे शौच के लिए घर से निकली थी। लेकिन जब काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी।
तलाश के दौरान घर से थोड़ी दूरी पर स्थित झील के पास अंजूबाला का कपड़ा दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा गया तो महिला का शव झील में मुंह के बल पड़ा हुआ था। परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर महिला को झील से बाहर निकाला और आनन.फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंजूबाला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना झंडूता की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतका के पति कुंदन लाल और पिता रतन लाल सहित अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों ने किसी तरह की साजिश या शक जाहिर नहीं किया। उनका कहना है कि अंजूबाला का पैर फिसल गया होगा, जिससे वह झील में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा, जहां कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पति कुंदन लाल के सुपुर्द कर दिया गया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस दुखद घटना ने अंजूबाला के पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर में कोहराम मचा हुआ है और हर कोई स्तब्ध है कि चंद पलों के लिए बाहर निकली महिला हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चली गई। गांव में हर ओर शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं लेकिन इस अपूरणीय क्षति की भरपाई नामुमकिन है।