#हादसा
July 12, 2025
हिमाचल : जंगल में घास लेने गई महिला, पति को आंगन में पड़ी मिली- थम चुकी थी सांसें
मिलनसार थी महिला, पूरे गांव में माहौल बना गमगीन
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में जगह-जगह फिसलन बढ़ गई है। जिसके कारण बहुत सारे लोग हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बारिशों में भी पशुओं का चारा लेने के लिए पहाड़ों पर जाना पड़ता है। हालांकि, ऐसा बहुत बार होता है कि घास पर उनका पैरा फिसलता है और गिरने से उनकी मौत हो जाती है।
ऐसी ही एक दुखद घटना हिमाचल के सोलन जिले में पेश आई है। यहां पर कसौली के तहत चम्मों गांव में एक 56 वर्षीय महिला की छत से गिरने से मौत हो गई है। घटना के वक्त महिला घास लेने गई हुई थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 11 महीने की निकिता से मिल भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात
छत से गिर गई बेचारी
जानकारी के अनुसार, बीती 10 जुलाई को सुबह महिला हर रोज की तरह जंगल से घास लेने गई थी। दोपहर करीब 1 बजे महिला जंगल से घास की गठरी लेकर घर लौट आई। इसके बाद जब वो घास रखने छत पर गई तो वहां उसका पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ा और वो आंगन में गिर गई।
इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गई। महिला के परिजनों ने उसे आनन-फानन में उसे ESI अस्पताल परवाणु पहुंचाया।जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान तारा देवी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज से मानसून की छुट्टियां शुरू, जानें अब कितने दिन बाद दोबारा खुलेंगे स्कूल
उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। महिला की मौत को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। महिला की मौत के बाद उसका बेटा और पति गहरे सदमे में है। जबकि, पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि महिला काफी मिलनसार और अच्छे स्वभाव की थी।