#हादसा

December 3, 2025

हिमाचल : दोस्तों के साथ नदी में उतरा 14 वर्षीय विकास, तेज बहाव ने छीने प्राण- देह से लिपटकर रोया पिता

बच्चे की देह देख बेसुध हुई मां- पिता का रो-रो कर बुरा हाल

शेयर करें:

kinnaur News

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। किल्बा की रेता खान के पास दाखोदेन क्षेत्र में नहाते समय एक 14 साल का बच्चा सतलुजल में लापता हो गया था। अब उस बच्चे का शव बरामद किया गया है।

14 साल के बच्चे का मिला शव

बताया जा रहा है बच्चा अपने चार दोस्तों के साथ नहाने गया था। मगर देखते ही देखते बच्चे नदी के तेज बहाव में लापता हो गया। बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लाडले की लाश देख मां बेसुध हो गई। जबकि, पिता बेटे की लाश को सीने के साथ लगाकर खूब रोया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल में हुई कहासुनी पर 10वीं की छात्रा ने निगला जह*र- PGI में तोड़ा दम, जांच शुरू

सोमवार को सतलुज नदी में नहाते समय लापता हुए किशोर का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान विकास (14) पुत्र देश राज निवासी नेपाली मूल परिवार से हुई है। घटना ने पूरे क्षेत्र में गहरा शोक पैदा कर दिया है।

चार दोस्तों के साथ गया था बच्चा

परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे चार बच्चे विकास (14), सुनील कुमार (13), नवीन कुमार (12) और आशीष (12) नदी के किनारे खेलते-खेलते नहाने उतर गए। सतलुज नदी में बहाव तेज होने के कारण विकास  पुत्र देश राज अचानक गहरे पानी में फंस गया और तेज धारा उसे बहा ले गई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पिता ने सड़कों पर सब्जी बेच जुटाए पैसे, लाडला जीत लाया 3 गोल्ड- दुनियाभर में चर्चा

कई एजेंसियों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

विकास को बहते देख तीनों साथी घबराकर किसी तरह किनारे पहुंचे और तुरंत परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही QRT टीम, पुलिस, होमगार्ड, स्थानीय ग्रामीणों और JSW टीम ने मिलकर रेता खान से चोलिंग तक बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पहाड़ी परिस्थितियों और नदी की तेज धारा के बावजूद टीमों ने लगातार खोज जारी रखी।

पिता को सौंपी बेटे की लाश

आखिरकार मंगलवार को सतलुज नदी से विकास का शव बरामद कर लिया गया। शव को क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे पिता देश राज को सौंप दिया गया। चारों बच्चे नेपाली परिवार से संबंध रखते हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : दोस्तों संग घूमने निकला था एयरफोर्स जवान, घर लौटी देह- बूढ़ी मां और पत्नी बेसुध

प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि सतलुज जैसी तेज बहाव वाली नदियों के किनारे अत्यधिक सावधानी बरतें और बच्चों को अकेले ऐसे स्थानों पर न जाने दें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख