#हादसा

June 19, 2025

हिमाचल घूमने आया था परिवार, गहरी खाई में गिर गई कार; 10 साल की लड़की ने त्यागे प्राण

कार के उड़े परखच्चे- 16 वर्षीय लड़की की हालत नाजुक

शेयर करें:

Kullu News
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसों का दौर जारी है। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ताजा मामला हिमाचल के कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पर मणिकर्ण घाटी के कसोल में एक दर्दनाक हादसे में 10 साल की लड़की की मौत हो गई है। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं।

हादसे में 10 वर्षीय लड़की की मौत

हादसे के वक्त लड़की अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर कसोल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पार्वती नदी के किनारे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में मां-बाप ने अपनी दस साल की लड़की को खो दिया है। जबकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़ी कंपनी से आया था जॉब ऑफर, बेटे ने चुनी वर्दी- लेफ्टिनेंट बन फौजी पिता का सपना किया पूरा 

पार्वती नदी के किनारे गिरी कार

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार देर रात उस वक्त पेश आया- जब पंजाब के पर्यचक कसोल की तरफ जा रहे थे। कसोल में पंजाबी चूल्हा के पास मोड़ पर ड्राइवर का कार नंबर DL10CG-1438 पर से संतुलन बिगड़ गया और कार पार्वती नदी के किनारे जा गिरी।

एक की मौत, 6 गंभीर घायल

इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम को सूचित किया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक घायल लड़की को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के विक्रांत नोलू गैंग का पर्दाफाश- चिट्टा स्पलाई कर उजाड़ रहे थे कई घर, पांच हुए गिरफ्तार

घूमने जा रहे थे सभी

हादसे में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पातल कुल्लू दाखिल करवाया गया। जहां पर एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया है। घायलों ने बताया कि वो सब लोग पंजाब के लुधियाना से कसोल घूमने जा रहे थे। मृत बच्ची की पहचान 10 वर्षीय गगनप्रीत कौर पुत्री मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

घायलों की पहचान

हादसे में बच्चों-महिलाएं समेत 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक 16 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान-

  • मनप्रीत सिंह पुत्र उजागर सिंह
  • मनप्रीत सिंह पुत्र गुरनैल सिंह,
  • बलप्रीत सिंह (12) पुत्र मनप्रीत सिंह
  • राजविंद्र कौर पत्नी मनप्रीत सिंह
  • सरनजीत कौर पत्नी मनप्रीत सिंह
  • हरलीन कौर (16) पुत्री मनप्रीत सिंह

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू और मंत्री के बीच हुई थी तीखी नोक-झोंक! शाम को बेटे ने डाली पोस्ट- क्या इस्तीफा देंगे?

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि गाड़ी एक पेड़ के साथ अटक गई थी- नहीं तो और भी कई लोगों की जान जा सकती थी। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख