शिमला। हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों किन्नौर व लाहुल-स्पीति जिलों को छोड़कर बाकी सब 10 जिलों ले लिए फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज बुधवार और 10 अगस्त शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
10 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी करते ही प्रदेश सरकार ने भी जनता से सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: दो दिन में पुल बनाएगा मंत्री विक्रमादित्य सिंह का विभाग: दिन-रात चल रहा है काम
बताया गया कि आगामी चार-पांच दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने 9 अगस्त यानी कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 10 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन 10 जिलों के लोगों को बरतनी है सावधानी
हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में 12 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 10 अगस्त को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 12 अगस्त तक अन्य दिनों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 12 घंटों में प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
अलर्ट से सहमें हुए हैं लोग
वहीं, राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में आज बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की भी सूचना मिली है। हालांकि भारी बारिश और उससे नुकसान अभी तक कहीं से भी रिपोर्ट नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: जिनके घर टूटे उन्हें Free में गैस सिलेंडर देगी सरकार: साथ में राशन भी..
लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी ने एक बार फिर लोगों के दिलों में दहशत का माहौल जरूर बना दिया है। खास कर उन लोगों को डर सताने लगा है, जो नदी नालों के करीब बसे हुए हैं।
मानसून सीजन में सैकड़ों लोगों की गई जान
गौरतलब है कि हिमाचल में इस बार मानूसन थोड़ा कमजोर रहा है। बावजूद इसके प्रदेश के तीन जिला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मानसून सीजन के शुरू होने से लेकर अब तक प्रदेश में 117 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 47 लोग अभी भी लापता हैं।
इन मृतकों में कई लोगों की मौत डूबने से, सर्पदंश से, बिजली का करंट लगने से हुई है। वहीं अब तीन जिला में बादल फटने से आई बाढ़ के मलबे में दबने से भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।