शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। अब प्रदेशवासियों को मुफ्त में पानी नहीं मिलेगी। लोगों को हर महीने पानी का बिल भरना पड़ेगा। प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पानी और सीवरेज का नया दाम तय कर दिया है।
प्रदेश में नहीं मिलेगा मुफ्त पानी
अब लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा तय की गई नई दरों पर ही पानी मिलेगा। इतना ही नहीं प्रदेशवासियों को पानी के कनेक्शन और मेंटेनेंस के लिए भी पैसा देना होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : स्कूल बस और पंजाब रोडवेज में टक्कर, मची चीख-पुकार
कब से देना पड़ेगा पानी का बिल?
आपको बता दें कि राज्य में ये नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी। इसके लिए जल शक्ति विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा के कार्यालय आदेश से उप सचिव रक्षा शर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं।
जल शक्ति विभाग लगाएगा मीटर
इस फैसले के बाद से अब प्रदेशवासियो को बिजली की तरह हर महीने पानी का भी बिल भरना होगा। बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग पानी के मीटर लगाएगा और लोगों को हर महीने 100 रुपए पानी के लिए देना होगा। शहरी क्षेत्रों के लोग पहले से पानी का बिल दे रहे हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार प्रति माह प्रति कनेक्शन 100 रुपए वसूल करेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10वीं पास को मिलेगी नौकरी, भरे जाएंगे 150 पद, जानें पूरी डिटेल
कितना देना पड़ेगा बिल?
पानी का बिल भरने के लिए CM सुक्खू समेत कैबिनेट मंत्री, विधायक, न्यायिक सेवा अधिकारी, प्रशासनिक सेवा अधिकारी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और आयकरदाता सहित अन्य श्रेणियों के लोग भी इसके दायरे में आएंगे। इन सबको 100 रुपए मासिक पानी का बिल देना होगा।
किसे मिलेगी राहत?
हालांकि, कुछ श्रेणियों को प्रदेश सरकार ने वाटर कनेक्शन मुफ्त देने की राहत दी है। इनमें विधवाओं, परित्यकता महिलाओं व दिव्यांगजन और जिन परिवारों की वार्षिक आय 50 हजार रुपए तक की है उनसे मौजूदा पानी की दरों की 50 फीसदी राशि ही वसूल की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में निकली बंपर भर्ती, 200 युवाओं को मिलेगी नौकरी; 19,500 मिलेगा वेतन
क्या होंगे कनेक्शन चार्जिज?
- ग्रामीण पेयजल योजना के तहत घरेलू और सरकारी दर 200 रुपए, व्यावसायिक 500 रुपए, गैर व्यावसायिक व गैर घरेलू के लिए 2500 रुपए फीस रहेगी।
- शहरी पेयजल योजना के तहत घरेलू व सरकारी दर 1000 रुपए, व्यावसायिक दर 1500 रुपए, गैर व्यावसायिक और गैर घरेलू 2500 रुपए फीस रहेगी।