शिमला। देश में कल लोकसभा चुनाव के मतदान का अंतिम दिन है। लोकसभा के आखिरी चरण में हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में मतदान होने हैं। मतदान करने के लिए मतदाता का नाम वोटर्स लिस्ट में होना जरूरी है। हालांकि, हिमाचल में अगर किसी के पास वोटर ID कार्ड है तो वह भी वोट डाल सकता है।
नहीं है वोटर ID कार्ड
दरअसल, चुनाव आयोग ने ऐसे मतदाताओं को वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर मतदान करने की सुविधा दी है। इससे कोई भी मतदाता अपने मतधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार, वोटिंग के दिन वेतन समेत मिलेगी छुट्टी
फिर भी डाल सकते हैं वोट
बता दें कि कल हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इसमें 57,11,969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में अगर किसी मतदाता का मतदाता सूची में दर्ज है। मगर उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह तब भी पोलिंग बूथ में जाकर अपना वोट डाल सकता है। मतदाता वैकल्पिक दस्तावेज दिखा कर अपना मत डाल सकते हैं।
चाहिए होगा यह दस्तावेज
भारत निर्वाचन आयोग ने बिना वोटर ID कार्ड के इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर मतदान करने का अधिकार दिया है। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सेवा पहचान पत्र, विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंकों या डाकघर की फोटो युक्त पास बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत भारत के महारजिस्ट्रार की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड और संसद/विधानसभा/विधान परिषद सदस्यों को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र शामिल है।
यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी पर 1408 HRTC बसें, भीषण गर्मी में लोग पैदल चलने को हुए मजबूर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग के अनुसार, विधानसभा क्षेत्रों में सभी मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। मगर इसके बाद भी जिन मतदाताओं के पास वोटर ID कार्ड नहीं है, वह अपनी पहचान स्थापित करने के लिए इन वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर मतदान कर सकते हैं।
सिर्फ 35 हैं थर्ड जेंडर मतदाता
हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 57,11,969 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 29,13,075, महिला मतदाताओं की संख्या 27,98,859 और थर्ड जेंडर मतादाओं की संख्या 35 है। मतदान के लिए हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहा है।