शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं के साथ एक बार फिर खेला हो गया है। आज सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ना तो नौकरियों का पिटारा खुल पाया और ना ही लटके परीक्षा परिणामों को लेकर उम्मीद के अनुसार फैसला लिया गया।
सुक्खू कैबिनेट में मात्र 180 के करीब पद भरने का फैसला
आज की कैबिनेट बैठक में सुक्खू सरकार ने नाममात्र ही भर्तियां निकाली हैं। वहीं सिर्फ लटके पोस्ट कोड में से मात्र दो के ही रिजल्ट घोषित करने का निर्णय लिया। लाखों बेरोजगारों के लिए सुक्खू सरकार की यह नाममात्र भर्तियां "ऊंट के मुंह में जीरा" के समान है। सीएम सुक्खू की कैबिनेट बैठक से एक बार फिर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को निराशा हाथ लगी है।
बेरोजगार युवाओं ने सचिवालय के बाहर किया था प्रदर्शन
बता दें कि हिमाचल में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी। यह कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई थी। कैबिनेट बैठक की खबर की सूचना मिलने के बाद प्रदेश भर के बेरोजगार युवा भी आज सुबह ही शिमला के सचिवालय के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। दोपहर तक सैंकड़ो बेरोजगार युवाओं ने सुक्खू सरकार को अपने वादे याद दिलवाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया।
कैबिनेट में मात्र 180 पद भरने को मंजूरी
बेरोजगार युवाओं के इस प्रदर्शन का भी सुक्खू सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। आज की कैबिनेट बैठक में सुक्खू सरकार ने मात्र 180 के करीब पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है। इसमें भी अधिकतर पद स्वास्थ्य विभाग में निकाले गए हैं। हालांकि वन विभाग में सुक्खू सरकार ने सहायक वन रक्षकों के 100 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया है, लेकिन प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए यह पद ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने सैंकड़ों पदों पर निकाली भर्ती, वन विभाग में सबसे ज्यादा भरे जाएंगे पद
क्या थी बेरोजगार युवाओं की मांग
सचिवालय के बाहर हिमाचल प्रदेश बेरोजगार युवा संघ ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सुक्खू सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। बेरोजगार युवा सुबह से लेकर दोपहर बाद तक प्रदर्शन करते रहे। हिमाचल प्रदेश बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण ने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार में 2 सालों में अब तक 10 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों को नियुक्त किया है। इसके अलावा सरकार टायर्ड और रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से नियुक्त कर रही है। जबकि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने आउटसोर्स माध्यम से भर्तियां बंद करने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें: सेब मार्केट धड़ाम- 300 से 400 रुपये कम हुआ पेटी का दाम, बागवान हताश
सुक्खू कैबिनेट ने इन पदों पर निकाली है भर्ती
- हिमाचल कैबिनेट की बैठक में आज वन विभाग में 100 रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया गया है। वन विभाग में यह पद सहायक वन रक्षकों के रूप में भरे जाएंगे।
- मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों को भरने को मंजूरी दी गई।
- बैठक में लाहौल.स्पीति जिले के सिस्सू में नया पुलिस स्टेशन खोलने तथा इसे क्रियाशील बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
- इसी तरह से हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय में विभिन्न श्रेणियों के 10 पद भरने का भी निर्णय लिया गया।
- चंबा जिला के हटली में नई खोली गई पुलिस चौकी के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पदों को सृजित करने तथा भरने का भी निर्णय लिया गया।
- कैबिनेट बैठक में पुलिस उपाधीक्षक के दो पद, जिला जेल मंडी में डिस्पेंसर का एक पद, गृह विभाग में सहायक निदेशक (जीव विज्ञान और सीरम विज्ञान) का एक पद तथा प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान) के तीन पद भरने का भी निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें: चाबी के खेल ने फंसाया- नशे में धुत सूबेदार उठा ले गया किसी और की कार
इन अस्पतालों में दंत चिकित्सकों की भर्ती
- सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शिमला जिला के शोघी तथा सोलन जिला के कसौली, जाबली, बरोटीवाला, नालागढ़ और बद्दी स्थित ईएसआई स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा अधिकारी (दंत) के छह पदों को सृजित करने तथा भरने का निर्णय लिया गया।
- वहीं फोरेंसिक सेवा विभाग की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए उसे छह मोबाइल फोरेंसिक वैन उपलब्ध कराने को मंजूरी दे दी।