शिमला। हिमाचल कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज सचिवालय में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में ली जाएगी। इस बैठक में कई अहम फैसले होने की संभावना जताई जा रही है। कई विभागों में खाली पड़े पदों को आज कैबिनेट मंजूरी दे सकती है।
इस बैठक में बीते 31 जुलाई की आधी रात को बादल फटने से शिमला, मंडी और कुल्लू जिला में भारी तबाही के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों से संबंधित चर्चा भी हो सकती है।
15 अगस्त को सीएम की घोषणाओं को लेकर भी होगा फैसला
बतौर रिपोर्टर्स, आज की बैठक में हिमकेयर योजना में पाई गई अनियमितताओं पर चर्चा हो सकती है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में ऐसी योजनाओं में विभिन्न सुधारों के लिए बनाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट भी राज्य कैबिनेट की बैठक में रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आधा दर्जन लड़कियां रेस्क्यू
15 अगस्त को सीएम की घोषणाओं को लेकर भी आज की कैबिनेट में फैसले हो सकते हैं। मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों को लेकर भी आज की कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ रुपए देनदारी
बहरहाल, सरकार पर कर्मचारियों की तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की देनदारी बकाया है। वहीं कोर्ट ने भी एकमुश्त एरियर देने के आदेश दे रखे हैं। कैबिनेट में यह चर्चा भी तय मानी जा रही है कि, कर्मचारी-पेंशनर की देनदारी का भुगतान कैसे किया जाए।
यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…
आपदा प्रभावितों की मूलभूत सुविधाएं होंगी पूरी
विदित हो, बीते साल आई प्राकृतिक आपदा के बाद सरकार ने एक तय अवधि के लिए अपने स्तर पर विशेष पैकेज दिया था। इस बार प्रदेश के तीन जिलों में आई आपदा में 50 से अधिक लोग लापता हुए थे। 60 से अधिक घर नष्ट हुए हैं। आपदा प्रभावितों के लिए मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, राशन और गैस सिलेंडर को उपलब्ध करवाने को लेकर कैबिनेट में फैसला हो सकता है।