शिमला। हिमाचल में 1088 पदों पर पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जा रही है। जिसको लेकर तीन अक्तूबर को विज्ञापन जारी किया था और युवाओं से आवेदन मांगे गए थे। युवाओं से ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया था। ऐसे में अब तक आवेदन ना कर पाए युवाओं के लिए आवेदन करने के लिए अब बहुत कम समय बचा है।
1088 पदों पर हो रही भर्ती
दरअसल लोक सेवा आयोग ने कुल 1088 पदों में से 708 पुरुष और 380 महिला कान्स्टेबल के लिए आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई थी। यानी आज 28 अक्तूबर का दिन खत्म हो चुका है और अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए युवाओं के लिए अब आवेदन करने के लिए तीन दिन का समय बचा है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवाओं को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट
www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर 31 अक्तूबर 2024 तक किए जा सकेंगे। चयनित उम्मीदवार को बैंड लेवल-3 वेतनमान (20200 – 64000 रुपये) दिया जाएगा।
किस उम्र के युवा कर सकते हैं आवेदन
पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों की भर्ती के लिए 18 से 26 वर्ष की उम्र के सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार, 18 से 28 वर्ष के अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी और 18 से 29 वर्ष की उम्र के होमगार्ड पात्र होंगे।
पुरुष कांस्टेबल में अनारक्षित वर्ग से भरे जाएंगे 208 पद
आयोग द्वारा विज्ञापन के अनुसार, पुरुष वर्ग में 208 पद अनारक्षित श्रेणी से भरे जाएंगे। 19 पद अनारक्षित फ्रीडम फाइटर में से, 54 पद होमगार्ड में से, 101 पद अनारक्षित श्रेणी के SC में से, 16 पद SC (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर) में से, 24 पद SC-BPL में से, 27 पद SC होमगार्ड में से भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : पति की आंखों के सामने खाई में लुढ़कती चली गई पत्नी, नहीं बचा पाया बेचारा
20 पद ST अनारक्षित में से, 8 पद ST-BPL में से, 4 पद ST होमगार्ड, 14 पद OBC (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर), 25 पद OBC-BPL, 22 पद OBC होमगार्ड, 3 पद (पूर्व सैनिकों के आश्रितों) में से, 68 पद आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों में से तथा 13 पद आर्थिक रूप से पिछड़े होमगार्ड में से भरे जाएंगे।
महिला कांस्टेबल में अनारक्षित वर्ग से 104 पदों पर होगी भर्ती
इसी तरह महिला कांस्टेबल के लिए अनारक्षित 104 ,अनारक्षित (स्वतंत्रता सेनानियों का वार्ड) 9 ,अनारक्षित (भूतपूर्व सैनिक का वार्ड) 31,अनारक्षित (गृह रक्षक) 24, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) 46, स्वतंत्रता सेनानियों का वार्ड 05, अनुसूचित जाति (बीपीएल)10, भूतपूर्व सैनिक का वार्ड 11, अनुसूचित जाति (अनारक्षित)13, अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित)13, अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित) 3, अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित) 4, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) 38 ,अन्य पिछड़ा वर्ग (स्वतंत्रता सेनानियों का वार्ड 5, ओबीसी (बीपीएल) 11, ओबीसी (पूर्व सैनिक का वार्ड)7, ओबीसी (होमगार्ड) 11, ईडब्ल्यूएस 32 और ईडब्ल्यूएस (होमगार्ड) के तीन पद भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने साथी से खुलवाया मुंह और अरेस्ट हो गए 6 तस्कर, राधे गैंग का सच जानिए
लंबाई के अनुसार अंक
- पुलिस भर्ती के नियमों के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों को 5 फुट 7 इंच से कम लंबाई पर कोई अंक नहीं मिलेगा। जबकि लंबाई के अनुसार अंक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:
- 5 फुट 7 इंच से अधिक पर 1 अंक
- 5 फुट 8 इंच से अधिक पर 2 अंक
- 5 फुट 9 इंच से अधिक पर 3 अंक
- 5 फुट 10 इंच से अधिक पर 4 अंक
- 5 फुट 11 इंच से अधिक पर 5 अंक
- 6 फुट से अधिक पर 6 अंक
ऐसे होगा चयन
पुलिस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट/लिखित परीक्षा/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, हाइट और एनसीसी सर्टिफिकेट के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। पुलिस भर्ती में लिस्ट लिखित परीक्षा के 90 अंक, हाइट के छह अंक और एनसीसी सर्टिफिकेट के चार अंक दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : अनुराग बोले: कांग्रेस से नहीं चल रही सरकार, सत्ता संभालते ही लगा दिया समस्याओं का अंबार
ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल
ग्राउंड टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 1500 मीटर दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 800 मीटर दौड़ 3 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी। इसके अलावा, पुरुषों को 1.35 मीटर की ऊंची कूद और महिलाओं को 1.10 मीटर की ऊंची कूद लगानी होगी। सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए तीन मौके दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद किए जा रहे राशन कार्ड, जानें क्या है पूरा मामला
क्या रहेगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, एचपी होमगार्ड और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।