#यूटिलिटी

July 27, 2024

हिमाचल की जनता को एक और झटका, निजी अस्पतालों में नहीं चलेंगे हिम केयर कार्ड

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की जनता को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। सुक्खू सरकार ने अब निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना से मिलने वाले फ्री इलाज को बंद करने का फैसला लिया है। यानी अब हिम केयर कार्ड हिमाचल के निजी अस्पताल में नहीं चलेंगे। इसका बड़ा कारण यह है कि सुक्खू सरकार अभी तक निजी अस्पतालों की पहले की ही भारी भरकम देनदारी नहीं दे पाई है।

निजी अस्पतालों में हिम केयर कार्ड बंद करने का लिया फैसला

पिछली कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर गहन चर्चा भी की गई है। जिसके बाद ही सुक्खू सरकार के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने निजी स्वास्थ्य संस्थानों में हिम केयर से फ्री इलाज को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि सरकारी अस्पतालों में पहले की ही तरह हिम केयर कार्ड धारकों को पांच लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलती रहेगी।

जयराम सरकार ने 2019 में शुरू की थी योजना

बता दें कि हिमकेयर योजना पूर्व की जयराम सरकार ने 2019 में शुरू की थी। दरअसल केंद्र सरकार ने लोगांे की सुविधा के लिए आयुष्मान योजना शुरू की थी। लेकिन जो लोग आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं हो रहे थे ऐसे लोगों के लिए पूर्व की भाजपा सरकार ने हिम केयर योजना शुरू की थी। यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिले सीएम सुक्खू, जानें क्या हुई चर्चा; खाली मंत्री पद सहित ये हैं मुद्दे इस योजना से लोगों को सरकारी और कुछ निजी अस्पतालों में पांच लाख तक फ्री इलाज की सुविधा दी गई थी। लेकिन अब सुक्खू सरकार ने इस योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा को बंद करने का फैसला लिया है।

निजी अस्पतालों की देनदारी देने में असमर्थ सुक्खू सरकार

सुक्खू सरकार निजी अस्पतालों की भारी भरकम देनदारी देने में असमर्थ हो गई है, ऐसे में अब इस योजना का लाभ निजी अस्पतालों में बंद करने का फैसला लिया गया है। यानी प्राइवेट अस्पतालों में सरकार अब हिमकेयर योजना नहीं चलाएगी। हिमकेयर कार्ड धारक अब प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाएगा। ये आम जनता के लिए एक बड़ा झटका होगा। यह भी पढ़ें: मां भट्टी पर बना रही थी गोलगप्पे, गैस पाइप फटने से झुलसी मासूम, छोड़ गई दुनिया

141 निजी अस्पतालों में चलता था हिम केयर कार्ड

बता दें कि हिमाचल और बाहर के कुल 141 निजी स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को हिमकेयर के तहत इलाज की सुविधा मिलती थी। जिसका भुगतान सरकार करती थी। सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों को मिलाकर यह संख्या 292 थी। जहां हिम केयर का कार्ड चलता था।
यह भी पढ़ें: इंटर स्टेट बस रूट परमिट पर हिमाचल-पंजाब में विवाद, बढ़ानी पड़ सकती है लिमिट

सरकारी कर्मचारियों को भी नहीं मिलेगी हिम केयर कार्ड की सुविधा

वहीं अब सरकारी कर्मचारियों को हिम केयर कार्ड की सुविधा नहीं मिलेगी। क्योंकि सरकारी कर्मचारियों को मेडिकल री.इंबर्समेंट की सुविधा मिलती है। ऐसे में उन्हें हिमकेयर की सुविधा नहीं दी जाएगी । जिन सरकारी कर्मचारियों या उनकी पत्नी ने हिम केयर कार्ड बनवाया है उसे ब्लाक कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: दिल्ली गए CM सुक्खू नीति आयोग की बैठक में नहीं हुए शामिल, किया बहिष्कार

डिप्टी सीएम वाली कमेटी करेगी स्क्रीनिंग

सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इस मसले पर एक और कैबिनेट सब-कमेटी गठित की है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई वाली कमेटी इस मामले को देखेगी। ये उप समिति वैसे तो हेल्थ सेक्टर में रिफॉर्म के लिए बनाई गई हैए लेकिन ये निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं वाले कार्ड से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा भी करेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख