शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने बीती रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। सरकार ने 12 एसडीएम सहित 29 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। इसके साथ ही इन सभी अधिकारियों को नई जगह पर पोस्टिंग भी दे दी गई। लेकिन इस सब के बीच हिमाचल प्रदेश की सोशल मीडिया स्टार महिला अधिकारी ओशिन शर्मा को सरकार ने अभी तक नई पोस्टिंग नहंी दी है।
13 सितंबर को किया था ओशिन का तबादला
दरअसल सुक्खू सरकार ने 13 सिंतबर को एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए थे। जिसमें ओशिन शर्मा का नाम भी शामिल था। ओशिन शर्मा के तबादला आदेश तो सरकार ने जारी किए, लेकिन उन्हें नई जगह पर पोस्टिंग नहीं दी।
यह भी पढ़ें: सचिवालय कर्मचारी महासंघ की सख्त चेतावनी- ना दबाव में आएंगे, ना पीछे हटेंगे
ओशिन शर्मा को सरकार ने शिमला हैडक्वाटर में अटैच किया गया था। अब एक बार फिर सुक्खू सरकार ने 29 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं और इन्हें नई जगह पोस्टिंग भी दे दी, लेकिन अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रही ओशिन शर्मा को इस बार भी निराशा हाथ लगी है।
ओशिन शर्मा को जारी किया गया था नोटिस
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली ओशिन शर्मा मंडी जिला के संधोल में तैनात थीं। इसी बीच सुक्खू सरकार ने अपने कार्यों को लंबित करने को लेकर ओशिन शर्मा को नोटिस जारी किया था। जिसके बाद ओशिन शर्मा काफी चर्चा में आ गई थी।
यह भी पढ़ें: बाहरा यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले में छठी गिरफ्तारी, हॉस्टल वार्डन भी अरेस्ट
सरकार ने नहीं दी थी पोस्टिंग
नोटिस जारी करने के दो सप्ताह बाद ही सरकार ने एचएएस अधिकारियों ओशिन शर्मा का तबादला कर दिया, लेकिन उन्हें पोस्टिंग नहीं दी। ओशिन शर्मा को शिमला हैडक्वार्टर बुलाया गया। ओशिन शर्मा पिछले 12 दिन से अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रही है, लेकिन सरकार ने उन्हें अभी तक पोस्टिंग नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : चढ़ाई पर चालक से नहीं लगा गियर, खड्ड में गिरा ईंटों से भरा ट्रक
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है ओशिन शर्मा
बता दें कि ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ओशीन शर्मा फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने वीडियो डालती रहती हैं। इन प्लेटफॉर्म पर उनके करीब 5 लाख से अधिक फोलोअर्स हैं। ओशिन शर्मा आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो अपलोड करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का मुद्दा सरकार में भी उठा था।
यह भी पढ़ें: HPU के हॉस्टल की 5वीं मंजिल से गिरा छात्र, लॉ की कर रहा था पढ़ाई
बजट सत्र में भी उठा था मामला
दरअसलए बीते बजट सत्र के दौरान अधिकारियों के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का मामला हिमाचल विधानसभा में बीजेपी विधायक हंसराज उठा चुके हैं। उन्होंने किसी का भी नाम लिए बगैर कहा था कि एक अधिकारी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। मुख्य सचिव का अपने अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: रैली में लगा रहा था नारे- बेसुध होकर गिरा, नहीं बच पाया
ओशिन शर्मा जब संधोल में तहसीलदार का पदभार संभाला तो उनकी छवि दबंग अधिकारी के तौर पर उभरी। लेकिन, अब उन पर काम नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। इसके पीछे वजह उनका अक्सर सोशल मीडिया में एक्टिव रहना माना जा रहा है।