शिमला। हिमाचल प्रदेश में बेरोज़गारी को खत्म करने और बेहतर रोज़गार देने की दिशा में सरकार को एक नई सफलता मिली है। हिमाचल के 5 युवाओं को विदेश में नौकरी करने का मौका मिला है। हिमाचल के यह युवा दुबई में हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग टेक्नीशियन, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट इंचार्ज और हाउसकीपिंग अटेंडेंट की नौकरियां करेंगे।
2 जिलों के युवाओं को कितना मिलेगा वेतन
दुबई जाने वाले रजत, सुनील, जसप्रीत, अभिनव ऊना जिला के, जबकि दिनेश हमीरपुर जिला का रहने वाला है। इन युवाओं ने 12वीं से लेकर आईआईटी और मेकेनिकल इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई की है। दुबई की ईएफएस फेसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप लिमिटेड के माध्यम से सऊदी अरब भेजे गए यह युवा अब 51,750 रुपए तक का मासिक वेतन कमाने वाले हैं।
अगस्त महीने में साइन हुआ था समझौता ज्ञापन
आपको बता दें की हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसी वर्ष अगस्त महीने में दुबई की फर्म के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। ताकि विदेश में भी हिमाचल के युवाओं को नौकरी के अवसर मिल सकें। सुक्खू सरकार की यह पहल रंग लाने लगी है और हिमाचल के युवाआंे को अब विदेशों में भी नौकरी के अवसर मिलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : होटल के पास नशा बेचने आई थी दो महिला तस्कर, खेप के साथ हुई अरेस्ट
बीते वर्ष शुरू हुई थी पहल
युवाओं को विदेशों में भी नौकरी देने की पहल बीते वर्ष शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुबई से लौटने के बाद इसकी नींव रखी थी। इस पहल का मकसद हिमाचल के युवाओं को विदेश में भी नौकरी के बेहतर अवसर प्रदान करना है।
यह भी पढ़ें : सेब बॉयकॉट की बात पर AIMIM नेता ने दी सफाई, बोले- भावनाओं में बह गया था
कनाडा में रह रहे हिमाचलियों से आग्रह
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विदेश में रोज़गार योजना के तहत तकनीकी पाठ्यक्रमों में जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कनाडा में रह रहे हिमाचलियों से हिमाचल में निवेश करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकार ने 184 जल रक्षकों को बनाया पंप अटेंडेंट, जानें कब होंगे रेगुलर
मुख्यमंत्री ने कनाडा के ओटावा पार्लियामेंट हिल में लगातार दूसरे वर्ष धूमधाम से दशहरे के सफल आयोजन के लिए कनाडा में हिमाचली प्रवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज के माध्यम से विदेश में रह रहे हिमाचलियों को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखने के लिए उनकी सराहना की और कहा कि वह राज्य के सच्चे ब्रांड अंबेसडर हैं। मुख्यमंत्री ने कनाडा में रह रहे हिमाचलियों को राज्य के विकास में योगदान देने के लिए उनसे आग्रह किया है।