#यूटिलिटी

July 28, 2024

अगस्त माह में भी मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली, पहले की ही तरह आएंगे बिजली बिल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। प्रदेश में अगले महीने सभी उपभोक्ताओं को बिजली की सबसिडी पहले की तरह मिलेगी। जो लोग 125 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल करेंगे,उनको बिल नहीं आएगा। हालांकिए जो लोग बिजली का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे. उनको सबसिडाइज्ड रेट पर ही बिल आएगा।

सबसिडी आधारित आएंगे बिजली बिल

उल्लेखनीय है कि सरकार ने सबसिडी बंद करने का निर्णय लिया है। मगर इसे लेकर अब तक आदेश जारी नहीं हुए हैं। जिसके चलते लोगों को इस माह जुलाई में भी पहले की ही तरह 125 यूनिट फ्री बिजली और सबसिडाइज्ड रेट पर बिल दिए गए थे। इसी तरह से लोगों को अगले यानी अगस्त माह में भी राहत मिलेगी। अगस्त माह में भी लोगों को सबसिडी आधारित बिल ही आएंगे। यह भी पढ़ें: कर्ज में डूबे हिमाचल के पास है अरबों का खजाना, ससंद में गूंजा मुद्दा; जानें क्या
सुक्खू सरकार ने किया था 125 यूनिट फ्री बिजली में संशोधन
दरअसलए सरकार ने लगभग एक माह पहले ही ऐलान किया था कि हिमाचल मंे अब 125 यूनिट फ्री बिजली में संशोधन कर दिया है। लोगों को मिलने वाली सब्सिडी को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं जिन चुनिंदा लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, वह भी एक शख्स के नाम पर लगे एक ही मीटर पर मिल पाएगी। यह भी पढ़ें: उफनते नाले को रस्सी के सहारे आर पार कर रहे लोग, सो रही सुक्खू सरकार! लेकिन सुक्खू सरकार के फैसले में क्लेरिटी नहीं है। यह साफ नहीं हो पा रहा है कि एक ही मीटर पर सबसिडी मिलेगी तो उसको किस तरह से डिफाइन किया जाएगा। यानी जिनके राशन कार्ड बने हैं, उन्हीं को 125 यूनिट तक एक मीटर पर फ्री बिजली की सौगात मिलेगी। इसमें भी अधिकारियों के सामने कई भ्रांतियां हैं। यह भी पढ़ें: HRTC बस में सो रही थी महिला: खराब हो गई कंडक्टर की नीयत- हुआ सस्पेंड

पुरानी दरों पर ही आएगा बिल

सुत्रों के अनुसारए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से नया फैसला लागू करने के ले लिए कोई निर्देश नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि अभी इसे होल्ड में रखा है। अभी फिलहाल अलग.अलग श्रेणियों को पुरानी दरों पर ही बिल आएगा। इसके अलावा स्मार्ट मीटर को लेकर भी अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह भी पढ़ें: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, बेटे की आंखों के सामने स्वर्ग सिधार गया पिता

कैसे आएगा नया बिल

बता दें कि नया फैसला लागू होने के बाद 5 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल आएगा। इसमें सरकार की ओर से कोई सबसिडी नहीं होगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख