शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार के वित विभाग की ओर से बुधवार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस देवेश कुमार ने इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेशों अनुसार कर्मचारियों और पेंशनरों को चार फीसदी डीए के साथ 28 अक्तूबर को वेतन और पेंशन दी जाएगी।
4 फीसदी डीए की अधिसूचना जारी
हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पहली अक्तूबर 2024 से महंगाई भत्ता मौजूदा दर 38 फीसदी से चार फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी करने का फैसला लिया था। यानी दिवाली से चार दिन पहले 28 अक्तूबर को मिलने वाले वेतन और पेंशन के साथ कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए भी मिलेगा। जिससे 1.80 लाख कर्मचारी और 1.70 लाख पेंशनर्स दिवाली अच्छे से मना पाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सस्ते राशन में कोई कटौती नहीं, जानें कितना मिलेगा आटा-चावल
सीएम सुक्खू ने 5 दिन पहले की थी घोषणा
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 5 दिन पहले ही सचिवालय में प्रेस कॉफ्रेंस बुलाकर इसकी घोषणा की थी। आज इन आदेशों को लेकर वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों को चार फीसदी डीए देने का ऐलान किया था। इसके अलावा दिवाली के त्यौहार को देखते हुए इस बार पहली की बजाए चार दिन पहले 28 अक्तूबर को सैलरी और पेंशन देने का भी निर्णय लिया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : व्यवस्था के खिलाफ महिलाओं का अनशन, कब सुनेगी सरकार ?
चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को एरियर के रूप में मिलेगा 20 हजार
यही नहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतनमान एरियर की 20 हजार रुपए की अतिरिक्त किस्त भी इस साल जारी करने का मुख्यमंत्री ने एलान किया था। इस माह से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रियों, मुख्य संसदीय सचिवों को भी वेतन जारी होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के बाहर खेल रही मासूम को HRTC बस ने रौंदा, मची चीख-पुकार
समय पर नहीं मिल रही थी वेतन पेंशन
बता दें कि हिमाचल में कर्मचारियों की सैलरी महीने की पहली तारीख को मिलती थी, लेकिन सितंबर महीने में वेतन 5 और पेंशन 10 तारीख को मिला था। सीएम ने इसके लिए वित्तीय हालात को जिम्मेदार बताया था, लेकिन सितंबर महीने की सैलरी 1 अक्टूबर को मिल गई थी जबकि सरकार के कहे मुताबिक पेंशनर्स के खाते में पेंशन 9 तारीख को क्रेडिट हुई थी।
डीए की लंबे समय से कर रहे थे मांग
इसके अलावा कर्मचारी वर्ग लंबे समय से अपने लंबित डीए की मांग कर रहा था। डीए की मांग को लेकर कर्मचारी वर्ग सड़कों पर भी उतरा था। जिसे देखते हुए सीएम सुक्खू ने दिवाली पर कर्मचारियों को चार फीसदी डीए देने का ऐलान किया था। जिसको लेकर आज आदेश जारी हो गए हैं। इससे सरकार के खजाने पर 600 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
कितना बोझ पड़ेगा
- डीए पर खर्च होंगे 600 करोड़
- वेतन 1200 करोड़
- पेंशन 800 करोड़
- महंगाई भत्ता 600 करोड़
- पेंशनरों का एरियर 150 करोड़
- मेडिकल बिल 10 करोड़
अब कितना लंबित है डीए
डीए की किस्त मिलने से हिमाचल के कर्मचारियों का डीए अब 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। लेकिन अभी भी 11 फीसदी डीए बकाया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आज यानी बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 53 फीसदी हो गया है।