#यूटिलिटी

October 16, 2024

हिमाचल : सस्ते राशन में कोई कटौती नहीं, जानें कितना मिलेगा आटा-चावल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में डिपुओं के माध्यम से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठाने वाले लाखों APL परिवारों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। सुक्खू सरकार ने अगले महीने यानी नंवबर में सूबे के सभी डिपुओं में राशन की मात्रा में कोई कमी नहीं की है।

APL राशन कार्ड धारकों के लिए राहत

अगले महीने APL राशन कार्ड धारकों को 14 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा। सुक्खू सरकार ने सूबे के सभी डिपुओं में सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है। यह भी पढ़ें : सवा करोड़ की बस में सफर करेगें हिमाचली- 300 नई बसों की खरीद में जुटी सुक्खू सरकार

नहीं काटा राशन का कोटा

विदित रहे कि, सुक्खू सरकार ने पिछले साल अगस्त से APL परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल की मात्रा को नहीं घटाया है। जबकि, इससे पहले हिमाचल में हर दो-तीन महीने में सस्ते राशन के कोटे में कमी और फिर से वृद्धि की जाती थी। मगर अब एक साल से राशन की मात्रा में कोई बदलाव नहीं हुआ है- जो कि APL परिवारों के लिए एक राहत की बात है। डिपो धारकों को 29 अक्टूबर से सस्ते राशन के परमिट जारी हो जाएंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ गांव से किसी काम के लिए निकले दो यार, नाले में गिर गई कार

डिपुओं को मिला इतना राशन

प्रदेश में सितंबर महीने कि लिए कुल 20,543 मीट्रिक टन सस्ता राशन आवंटित किया गया है। इसमें 14,179 मीट्रिक टन गेहूं और 6,364 मीट्रिक टन चावल शामिल हैं।

अब मिलेगा सस्ता राशन

आपको बता दें कि हिमाचल में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 19,65,589 है। इनमें APL परिवारों की संख्या 12,24,448 है, जिसमें 11,52,003 APL कार्ड धारक और 72,445 APL परिवार टैक्स पेयर शामिल हैं। इस तरह, APL और टैक्स पेयर कार्ड धारकों की कुल आबादी 44,19,312 है, जिसमें अकेले APL परिवारों की संख्या 41,26,583 है, जबकि टैक्स पेयर की आबादी 2,92,729 है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख