#यूटिलिटी

August 31, 2024

कल 1 सितंबर से होंगे यह बदलाव, आप भी हो जाएं तैयार; बढ़ सकते हैं इनके दाम

शेयर करें:

शिमला। जब भी कोई पुराना महीना खत्म होता है और नया महीना शुरू होता है तो कुछ नियमों में बदलाव देखने को मिलता है। कई बार यह बदलाव लोगों की जेब पर भार डालता है तो कई बार इससे लोगों को राहत मिलती है। यह बदलाव वेतन से लेकर बाजार में मिलने वाले सामान में भी हो सकता है। इसके अलावा कई बार बैंकों में भी नया महीना शुरू होने पर कुछ बदलाव किए जाते हैं। आज अगस्त माह का आखिरी दिन है। यानी कल से पहली सितंबर नया महीना शुरू होने वाला है। अब इस महीने के शुरू होने पर क्या क्या बदलाव होते हैं, इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

गैस सिलेंडरों के दामों में होता है बदलाव

हर महीने कंपनियां पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस के सिलेंडरों में बदलाव करती है। हर माह इनके दामों में उतार चढ़ाव आते हैं। कभी इनके दाम बढ़ जाते हैं तो कभी इनके दाम कम हो जाते हैं। दरअसल सरकार और कंपनियां कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दाम में हर महीने बदलाव करती है। पिछले माह यानी अगस्त में कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपए बढ़ाए थे। वहीं जुलाई माह में एलपीजी गैस के दामों में 30 रुपए तक कम किए गए थे। ऐसे में अब कल से एलपीजी के दाम बढ़ते हैं या कम होते हैं यह एक बड़ा सवाल है।

सीएनजी पीएनजी की कीमतें तय करेंगी ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट

कल यानी पहली सितंबर से प्रदेश में पेट्रोल के अलावा सीएनजीए पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव होने की उम्मीद है। अगर इनकी कीमतों मंे बढ़ोतरी होती है तो इसका असर ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर भी पड़ेगा और सीधे तौर पर यह आम जनता की जेब पर बोझ को बढ़ाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिला पंजाब से उठाया बच्चा, पूर्व फौजी है आरोपी, पहले भी कर चुका है कांड

कल से फर्जी कॉल और मैसेज से मिलेगी राहत

पहली सिंतबर से आपके फोन पर फर्जी कॉल और स्पैम मैसजों से भी राहत मिल सकती है। टीआरएआई पहली सिंतबर 2024 से नए नियम जारी करने वाला है। इसके अनुसार टीआरएआई ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि वह 30 सितंबर तक अपना 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें।

फर्जी कॉल ब्लॉक से क्या मिलेगा फायदा

बता दें कि 30 सितंबर तक सर्विसेज धीरे धीरे ब्लॉकचेन बेस्ड सिस्टम में शिफ्ट हो जाएगा, जिसका आम जनता को फायदा मिलेगा। इससे जहां लोगों की सिक्योरिटी बढ़ेगी। वहीं फर्जी कॉल और स्पैम मैसेजों में भी कमी आएगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा USA में संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कैसे पाया मुकाम

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा

कल से शुरू हो रहे नए महीने यानी पहली सितंबर में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस सितंबर में महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। मौजूदा समय में सरकारी कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। लेकिन कल से शुरू होने वाले सितंबर माह में यह बढ़ कर 53 फीसदी हो जाएगा।

फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी

बता दें कि फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने की डेडलाइन को यूआईडीएआई ने आगे बढ़ा दिया है। अब 14 सितंबर 2024 तक लोग अपने आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकेंगे। यह भी पढ़ें: बोर्ड के चेयरमैन की सैलरी 1 लाख बढ़ाई: नरदेव कंवर पर सरकार मेहरबान इससे पहले यूआईडीएआई ने आधार से जुड़ी तमाम डिटेल फ्री में अपडेट कराने की सुविधा को तीन महीने आगे यानी 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 कर दिया है। लेकिन लोगों को यहां यह बताना भी जरूरी है कि अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन माध्यम में ही मौजूद है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख