शिमला। हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी से लोगों को सूखी ठंड से भी राहत मिली है। बीते रोज शनिवार की देर शाम को हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। जिससे प्रदेश में शीतलहर भी दौड़ गई है। प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होने के बाद अब पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस ने हिमाचल में आने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
शनिवार को हुई सीजन की पहली बर्फबारी
बता दें कि हिमाचल में शनिवार को लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों सहित कुल्लू मनाली रोहतांग और अटल टनल सहित कई क्षेत्रों में हिमपात हुआ। जिससे बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटकों के चेहरों पर रौनक छा गई है। वहीं पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग भी काफी खुश हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में बारिश ना होने से किसानों को मायूसी हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल से करवट लेगा मौैसम- इन जिलों में होगी बारिश-बर्फबारी
जाने अब कब होगी बारिश बर्फबारी
मौसम विभाग के पूर्वानुसार आज प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। वहीं अगले पांच से छह दिन भी मौसम पूरी तरह से साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो अब प्रदेश में 30 नवंबर से मौसम करवट बदलेगा। 30 नवंबर को मध्यवर्ती और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 30 नवंबर तक बिलासपुरए मंडी और अन्य जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
लाहौल की वादियों में मस्ती कर रहे पर्यटक
कुल्लू और लाहौल.स्पीति में रविवार को धूप खिली रही। लाहौल की वादियों में घूमने गए पर्यटकों ने मौसम का आनंद लिया। शनिवार को पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात के समय पारा शून्य से नीचे जाने के कारण पानी जम रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, परिवार ने खो दिया जवान बेटा
मंडी जिले के धार्मिक स्थल कमरूनाग में शनिवार रात को हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। पहाड़ों में बर्फबारी होने से किसानों, बागवानों, पर्यटकों समेत देव समाज के लोगों में भारी उत्साह है। प्रशासन ने देव कमरूनाग और शिकारी देवी मंदिरों के कपाट पहले ही बंद कर दिए हैं।
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
वहीं प्रदेश में बर्फबारी के बाद पुलिस ने भी सैलानियों से आग्रह किया है कि वह जनजातीय क्षेत्रों पर जाने से पहले अपनी पूरी तैयारी करके जाएं। वाहन का रखरखाव और सुरक्षा की दृष्टि से अपने वाहन को सर्दी के लिए तैयार करें। पर्यटक गाड़ी में एंटी.स्किड टायरए स्नो चेन और ठीक से काम कर रहे ब्रेक लगवाए। वहीं बैटरी की स्थिति, ईंधन स्तर और कूलेंट सिस्टम की जांच करें। ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में खराबी से बचा जा सकें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बेजुबानों को बचाने के लिए शख्स ने दे दी खुद की जान, ट्रेन की चपेट में आया
समस्या आने पर 112 पर करें कॉल
पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों से अपील कि पर्यटक व अन्य लोग गर्म कपड़े, कंबल, भोजन, पीने का पानी, और प्राथमिक चिकित्सा किट साथ लेकर चलें। अतिरिक्त बैटरियों के साथ टॉर्च और पूरी तरह चार्ज मोबाइल फोन तथा पावर बैंक अपने पास रखें। हिमाचल में बर्फबारी के बीच पर्यटकों के फंसने के पीछले बार भी कई मामले सामने आ चुके है। वहीं अगर कोई भी परेशानी हो तो आपातकालीन संपर्क नंबर 112 पर कॉल करें।