शिमला। हिमाचल प्रदेश में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी शिमला में भी बर्फबारी हो रही है। प्रदेश के शिमला, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू और मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में आज बर्फबारी व अन्य जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
सोमवार दोपहर बाद से शुरू हुई इस बर्फबारी से अप्पर शिमला और किन्नौर जिला पूरी तरह से राजधानी से अलग हो गया है। शिमला में पहली ही बर्फबारी से शिमला.नारकंडा नेशनल हाईवे, ठियोग.रोहड़ू एनएच और ठियोग.चौपाल हाईवे समेत 90 से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है।
शिमला के कुफरी में 4 इंच, नारकंडा में 5 इंच, शिमला के जाखू में 2 इंच और महासू पीक में 4 इंच तक ताजा बर्फ गिर गई है। इसके अलावा अटल टनल, मनाली में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने कल भी बर्फबारी का अनुमान जताया है।
शिमला में 100 से अधिक रूट हो गए वाधित
बर्फबारी के बाद अकेले शिमला जिला में 100 से ज्यादा रूटों पर बस सेवा बाधित हुई है। बर्फ की वजह से विभिन्न रूटों पर आज बसे नहीं भेजी जा सकी। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। बर्फबारी को देखते हुए सरकार ने लोकल समेत टूरिस्टों को भी एडवाइज़री जारी की है। लोगों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई है। इससे जगह जगह गाड़ियां फिसल रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बिलासपुर-मनाली-लेह रेल प्रोजेक्ट को वित्त, रक्षा मंत्रालय की मंजूरी
300 से अधिक वाहन फंसे
बर्फबारी के बाद सड़कों के किनारे 300 से ज्यादा बसें और छोटे वाहन जगह.जगह फंसे हुए हैं। कुफरी में शिमला पुलिस ने सुबह से 100 से ज्यादा वाहनों और इनमें फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया है। बर्फबारी से सड़कों पर पांच से छह इंच तक बर्फ जम गई है, जिस पर वाहन फिसलने लगे हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने चालकों से बर्फ में वाहन ना चलाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर आमने-सामने आए दो समुदाय, गौशाला निर्माण पर मुस्लिम पक्ष भड़का
शिमला और उसके आसपास बिछी सफेद चादर
सोमवार सुबह से रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग में 10 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है। बता दें कि इस बार मौसम विभाग का अनुमान भी सही साबित हुआ है। राजधानी शिमला और आस.पास के इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई है। बर्फबारी के कारण पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं। मौसम विभाग ने इस हफ्ते 3 और दिनों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान शहीद- पत्नी और 5 साल के बच्चे का नहीं बचा कोई सहारा
बर्फ देख रिज पर झूम उठे पर्यटक
क्रिसमस और नए साल को देखते हुए इन दिनों कई पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। शिमला के ऐतिहासिक रिज पर सोमवार को बर्फबारी के वक्त कई पर्यटक मौजूद थे। बर्फबारी के बाद रिज मैदान का नजारा देखने लायक था। बर्फ के फाहों के बीच पर्यटक झूमते.नाचते नजर आए। क्योंकि कईयों ने पहली बार बर्फबारी देखी जो इस नजारे को कैमरे में कैद करने से भी नहीं चूके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बाइक पर नशे की खेप बेचने निकला था शख्स, पुलिस से हो गया सामना
छह दिन शीतलहर का अलर्ट
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोभित कटियार ने कहा कि आज राज्य में कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होगी। शिमला और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी। 27 तारीख को ऊंचाई वाले इलाकों में फिर बर्फबारी होगी और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी होगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के प्रथम ने माता-पिता का नाम किया ऊंचा- वायु सेना में बना फ्लाइंग ऑफिसर
प्रदेश में अगले छह दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। मैदानी इलाकों में 24 और 25 को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मंडी, किन्नौर, लाहौल.स्पीति और चंबा के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें : Breaking हिमाचल: जमीनी विवाद में पिता पुत्र को मारी गो*ली, दोनों स्वर्ग सिधारे
किसान-बागवान खुश
मौसम विभाग के अनुसारए आज और कल भी बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। पहाड़ों पर गिरी बर्फ देखकर किसान.बागवान और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैए क्योंकि प्रदेश में तीन महीने से सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है।