#यूटिलिटी

December 11, 2024

हिमाचल में कोहरे का येलो अलर्ट जारी, जानें कब होगी बारिश-बर्फबारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है । जिसके कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। सूबे के निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने एक नया अलर्ट जारी किया है।

कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए हिमाचल के तीन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। आज और कल शिमला, कुल्लू और किन्नौर में घना कोहरा छाया रहेगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : साइकिल समेत नाले में पड़ा मिला व्यक्ति, अस्पताल भी नहीं पहुंचा बेचारा IMD के अनुसार, कोहरे के कारण सुबह के वक्त विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है। मंडी और बिलासपुर जिले की भी कुछ जगहों पर आज दोपहर तक घना कोहरा छाया रहेगा। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

नहीं होगी बारिश-बर्फबारी

IMD के अनुसार, हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। किसी भी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का कोई आसार नहीं है। ऐसे में तापमान में उछाल आ सकता है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार कल एक साथ लॉन्च करेगी 6 योजनाएं, जानें किस-किस को मिलेगा लाभ

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाएं पर्यटक

विदित रहे कि, हिमाचल में हुए ताजा हिमपात के बाद हिमाचल पुलिस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को ड्राइविंग करते हुए सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है। साथ ही पहाड़ी रास्तों में बर्फ पर ध्यान से चलने की सलाह दी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अचानक बर्फबारी हो जाती है। ऐसे में पुलिस द्वारा पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख