#यूटिलिटी

June 20, 2024

श्रीखंड महादेव यात्रा की डेट आई सामने: जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के साथ-साथ देश भर के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए प्रशासन ने डेट फाइनल कर दी है। आधिकारिक तौर पर यह पवित्र यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो जाएगी और 27 जुलाई को इसका समापन हो जाएगा।

बिना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे यात्रा

प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने बाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक रखा है। यात्री प्रशासन द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल पर फार्म को भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल 20 जून को खोल दिया जाएगा।

10 दिन नहीं इस बार 14 दिन चलेगी यात्रा

आपको बता दें कि सामान्यता यह यात्रा 10 दिनों तक ही चलती है, जबकि इस वर्ष श्रद्धालु 14 दिनों तक यात्रा पर जा सकेंगे। यह निर्णय उपायुक्त कुल्लू ने अधिकारियों तथा यात्रा ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विमर्श करने के बाद लिया। यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस साल यात्रा को पांच हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें पांच बेस कैंप शामिल होंगे। प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है।

हिमाचल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

हिमाचल के दुकानदार ने किया 11 बच्चियों के साथ रेप

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी से एक बेहद ही शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक दुकानदार पर 11 बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। सूचना के अनुसार आरोपी पास के स्कूल में पढ़ने बाली बच्चियों को अपनी दुकान में बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म करता था। मामला तब सामने आया जब एक छात्रा ने अपनी स्कूल टीचर को इसकी शिकायत दी.. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ईद मनाने आए थे हिमाचल- हादसे में एक की मौत

शिमला। हिमाचल के शिमला में एक कार के दुर्घनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, चार अन्य युवक घायल हो गए हैं। सभी युवक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं और एक दिन पहले ही इन लोगों ने ईद का त्यौहार खुशी खुशी मनाया था। लेकिन इस त्यौहार के एक दिन बाद ही यह लोग हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा शिमला जिला के पुलिस थाना कुमारसैन के तहत सामने आया है.. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख