शिमला। हिमाचल प्रदेश में दो समुदायों को आमने सामने लाने वाला संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण का मामला अब हिमाचल हाईकोर्ट में पहुंच गया है। अब इस मामले की हिमाचल हाईकोर्ट में कल यानी सोमवार को सुनवाई होगी। हालांकि संजौली मस्जिद में अवैध तरीके से बनी तीन मंजिलों को नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने गिराने के आदेश दिए हुए हैं।
हिमाचल हाईकोर्ट पहुंचा संजौली मस्जिद मामला
संजौली मस्जिद मामला अब एक बार फिर पेचिदा हो गया है। एक तरफ एमसी आयुक्त ने मस्जिद कमेटी को मस्जिद की अवैध तीन मंजिलों को गिराने के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से मस्जिद की तीन मंजिलों को गिराने की अनुमति मांगी है। लेकिन अब यह मामला हिमाचल हाईकोर्ट में पहुंच गया है।
सोमवार को होगी हिमाचल हाईकोर्ट में सुनवाई
आज शनिवार को हिमाचल हाईकोर्ट में लोकल रेजिडेंट की ओर से याचिका दायर की गई है। स्थानीय लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नगर निगम आयुक्त को इस केस के जल्द निपटारे के लिए आदेश देने का आग्रह किया है। लोकल रेजिडेंट के एडवोकेट जगपाल ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हिमाचल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। न्यायाधीश संदीप शर्मा सोमवार को इस मामले पर प्रारंभिक सुनवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूल में छात्र की कुटाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
21 दिसंबर को आयुक्त कोर्ट में होगी सुनवाई
बता दें कि शिमला नगर निगम आयुक्त की कोर्ट में भी इस मामले की 21 दिसंबर को सुनवाई होनी है। 21 दिसंबर को संजौली मस्जिद की नीचे की दो मंजिलों पर सुनवाई होनी है। हालांकि इससे पहले निगम आयुक्त कोर्ट ने 5 अक्तूबर को संजौली मस्जिद की अवैध तीन मंजिलों को गिराने के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक गलती चरस तस्कर को पड़ी महंगी, बड़ी खेप के साथ हुआ अरेस्ट
मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से मांगी मंजूरी
नगर निगम आयुक्त कोर्ट द्वारा संजौली मस्जिद की तीन मंजिलों को गिराने के आदेश की कॉपी मिलने के बाद मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से इसको लेकर अनुमति मांगी है। मस्जिद कमेटी का कहना है कि यह प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड की है। ऐसे में तीन मंजिलों को गिराने से पहले वक्फ बोर्ड की मंजूरी लेना भी अनिवार्य है। जिसके चलते एक फाइल बनाकर वक्फ बोर्ड को भेजी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से बाइक पर निकली थी युवती, परिजनों को मिली बुरी खबर
मस्जिद कमेटी जुटा रही धन
एमसी आयुक्त कोर्ट के ऊपर की 3 मंजिल अपने खर्चें पर तोड़ने के आदेशों के बाद संजौली मस्जिद कमेटी ने इसके लिए धन जुटाना शुरू कर दिया है। कमेटी स्थानीय मुस्लिम कारोबारियों से धन जुटा रही है, ताकि मस्जिद की ऊपर की तीन मंजिलों को गिराया जा सके।
2010 से चल रहा मामला
बता दंे कि शिमला नगर निगम कोर्ट में संजौली मस्जिद का मामला साल 2010 से चल रहा है। इस मामले में 46 बार सुनवाई हो चुकी है और नगर निगम शिमला ने 35 बार अवैध निर्माण रोकने व तोड़ने के नोटिस जारी किए है।