शिमला। हिमचल प्रदेश में बीते 31 जुलाई को शिमला, कुल्लू व मंडी में बादल फटने से आई भारी त्रासदी के बाद मौसम विभाग ने फिर से फ्लैश फ्लड की आशंका व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया है। हालांकि आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड का अलर्ट राजधानी शिमला व सिरमौर जिला के लिए जारी किया है।
10 अगस्त तक बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग द्वारा शिमला व सिरमौर जिला के स्थानीय लोगों सहित बाहर से आने वाले पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही विभाग ने नदी-नालों से भी दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: पांचवें दिन मिले दो लोग: सतलुज के किनारे, घर से 14 Km दूर
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा आगामी 10 अगस्त तक प्रदेश के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
38 दिनों में हो चुकी 50 घटनाएं
बात दें कि, इस बार प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार सीजन के शुरुआती 38 दिनों में समूचे प्रदेश भर में भूस्खलन, फ्लैश फ्लड, व बादल फटने की 50 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हमारे पास 5 हजार लड़कियां हैं- शादी करोगे’ हिमाचल में नया फ्रॉड
जिसके चलते प्रदेश के 32 स्थानों पर बादल फटने व फ्लैश फ्लड तथा 18 स्थानों पर भूस्खलन से तबाही हुई है। जिनमें अब तक 12 लोगों की जान गई है। साथ ही 44 लापता हो गए हैं, जबकि चार लोग घायल हैं।
40 से अधिक लोग अब भी लापता
विदित हो कि, राजधानी शिमला, कुल्लू व मंडी जिलों में बीते 31 जुलाई की आधी रात को बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है।
यह भी पढ़ें: पीलिया ने छीनी चौथी जिंदगी: 36 साल की महिला का हुआ देहांत, मचा हडकंप
इन तीनों जिलों में बादल फटने से 12 लोगों की मौत व तकरीबन 40 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। पांच दिन से राहत व बचाव कार्य चला हुआ है। मगर अब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।