#यूटिलिटी

November 11, 2024

सुक्खू सरकार ने 5 हजार युवाओं को रोजगार देने का बना लिया प्लान, जानें डिटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने एक साथ पांच हजार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का प्लान बना लिया है। इस प्लान के साथ ही हिमाचल की सुक्खू सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के अपने वादे की तरफ भी बढ़ रही है। सुक्खू सरकार युवाओं को आईटी सेक्टर में रोजगार मुहैया करवाने जा रही है। जिसको लेकर सरकारी स्तर पर मंथन शुरू हो गया है।

हिमाचल में स्थापित होंगे सेमीकंडक्टर बनाने वाले उद्योग

दरअसल हिमाचल प्रदेश में सेमीकंडक्टर बनाने वाले उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक प्रस्ताव सौंपा है और प्रदेश में उद्योग स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है। सीएम सुक्खू ने कंपनियों द्वारा दिए गए इन प्रस्तावों को गंभीरता से लिया है और सरकारी अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं। यह भी पढ़ें : बेरोजगार युवाओं को यहां मिलेगी जॉब, 20 हजार रुपए तक होगा मासिक मानदेय

आईटी सेक्टर में युवाओं को मिलेगी नौकरी

सुक्खू सरकार का यह मानना है कि हिमाचल में सेमीकंडक्टर वनाने वाले उद्योगों के स्थापित होने से यहां के युवाओं का आईटी सेक्टर की तरफ रुझान बढ़ेगा। वहीं सरकार का इन उद्योगों को हिमाचल में स्थापित करने का एक अन्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। सुक्खू सरकार का मानना है कि पहले चरण में एक हजार से अधिक को प्रत्यक्ष और 5 हजार युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। ह भी पढ़ें : हिमाचल : टल्ली होकर पड़े रहे ‘मास्टर जी’, शिक्षा विभाग ने ऐसे होश लाई ठिकाने

सीएम सुक्खू ने विभागों को दिए रोडमैप बनाने के निर्देश

दरअसल सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों ने हिमाचल में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रस्ताव सौंपा है। जिसे सीएम सुक्खू ने गंभीरता से लिया है और विभागों को इस बारे में रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम सुक्खू के निर्देशों पर विभाग भी कंपनियों से संपर्क स्थापित कर उनके अनुसार रोडमैप तैयार करने में जुट गए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म- राज्य चयन आयोग का रास्ता साफ

हिमाचल में बनेंगे कंप्यूटर, लैपटॉप के चिप

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सेमीकंडक्टर उद्योग लगने से विद्युत धाराओं को नियंत्रित करने वाले कंप्यूटिंग चिप, माइक्रोकंट्रोलर, स्माल पैनल ड्राइवर आईसी और डिस्पले इंटीग्रेटेड सर्किट बनेंगे। इन्हें स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप और टेलीविजन में इस्तेमाल किया जाता है। इन उद्योगों के लगने से जहां प्रदेश के युवाओं का रुझान आईटी सेक्टर की तरफ बढ़ेगा, वहीं उद्योगों के स्थापित होने से हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की फोटो खींचने पर लगी रोक- सोशल मीडिया पर भी नहीं कर पाएंगे अपलोड

सरकार छात्रों के साथ प्रशिक्षकों को दे रही प्रशिक्षण

बता दें कि हिमाचल की सुक्खू सरकार ने प्रदेश में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके अनुसार राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग महाविद्यालय बंदला में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के तहत एआई और डाटा साइंस, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहड़ू में कंप्यूटर इंजीनियरिंग और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चंबा में मैकाट्रोनिक्स डिप्लोमा जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इन महाविद्यालयों के जहां कई छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं प्रशिक्षकों को भी रोबोटिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं से गायब हुआ सरसों का तेल- महंगा तड़का लगाने को मजबूर हुई जनता

सरकार ने किया था पांच लाख नौकरी देने का वादा

बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने ाक वादा किया था। लेकिन सरकार को सत्ता संभाले दो साल होने को आए हैं। लेकिन सुक्खू सरकार अभी तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाई है। युवाओं का भी प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। युवाओं का कहना है कि दिन प्रतिदिन उनकी उम्र बढ़ रही है, जिसके चलते वह सरकारी नौकरी के लिए चिंतिंत हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख