शिमला। हिमाचल प्रदेश के पुलिस जिला बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गन लाइसेंस देने के आरोप लगाए जा रहे थे। लेकिन इस लेडी सिंघम के खिलाफ फैलाए गए इस झूठ का पर्दाफाश एक आरटीआई में हो गया है। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज पर मुसलमानों को थोक में गन लाइसेंस देने के आरोप झूठे साबित हुए हैं।
आरटीआई में हुआ खुलासा
एक राइट टू इन्फॉर्मेशन आरटी आई में खुलासा हुआ है कि एसपी बद्दी ने अपने 9 माह के कार्यकाल में 50 लोगों को गन लाइसेंस की वेरिफिकेशन की है। जिसमें से मात्र दो मुस्लिम आवेदकों के ही गन लाइसेंस की वेरिफिकेशन की है। यानी दो मुस्लिम आवेदकों को ही एसपी बद्दी के 9 माह के कार्यकाल में गन लाइसेंस मिले हैं।
यह भी पढ़ें : सत्ता के आगे नहीं झुकीं लेडी सिंघम इल्मा अफरोज, दवाब के बीच खाली की कोठी
दो मुसलमान आवेदकों को मिले थे गन लाइसेंस
बताया गया है कि एसपी इल्मा अफरोज ने बद्दी में तैनाती के 9 माह के दौरान 50 गन लाइसेंस की पुलिस वैरिफिकेशन कराई है। जिसमें से 48 लाइसेंस बहुसंख्यक समुदाय के आवेदकों के रहे हैं। जबकि दो मुस्लिम आवेदकों के गन लाइसेंस अप्रूव हुए हैं। इसमें एक लाइसेंस पारिवारिक सुरक्षा के लिए था, जबकि दूसरा आत्मरक्षा की दृष्टि से लिया गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकार को बड़ा झटका: 6 CPS हटाए गए, क्या विधायकी भी जाएगी ?
कौन देता है गन लाइसेंस
यह खुलासा मंडी के आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद कुमार की ओर से मांगी गई रिपोर्ट में हुआ है। आरटीआई में यह भी बताया गया है कि गन का लाइसेंस देने का निर्णय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के कार्यालय से लिया जाता है। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने यह सभी गन लाइसेंस पुलिस वैरिफिकेशन के बाद एडीसी कार्यालय में ही भेजे थे।
लंबी छुट्टी पर गई है एसपी बद्दी
बता दें कि एसपी बद्दी अभी हाल ही में रात को ही अपने कार्यालय का सामान समेट कर लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। उनके इस तरह से छुट्टी पर जाने का कारण राजनीतिक दवाब और अधिकारियों के साथ टकराव से जोड़ा जा रहा था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एसपी इल्मा अफरोज पर आरोप लगने लगे थे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मुसलमानों के थोक में गन लाइसेंस बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : CPS मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी हिमाचल की सुक्खू सरकार, यह बताई वजह
सीएम के साथ मीटिंग को पहुंची थी शिमला
इल्मा अफरोज बीते बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में शामिल होने शिमला पहुंची थीं। यहां उनकी मुलाकात कुछ नेताओं और सीनियर पुलिस अफसरों से हुई। उसी दिन इल्मा अफरोज लौटीं और नेताओं व अफसरों के आगे झुकने के बजाय वह सरकारी आवास खाली कर अपनी मां के साथ लंबी छुट्टी पर चली गईं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : RTO के ड्राइवर को बाइक चालक ने कुचला, नाके पर था तैनात
विनोद कुमार को सौंपा एसपी बद्दी का चार्ज
इल्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं। उनके जाने के बाद सरकार ने बद्दी का चार्ज हिमाचल पुलिस सेवा के अधिकारी विनोद कुमार को दे दिया। विनोद कुमार को यह चार्ज इल्मा के ड्यूटी पर लौटने तक दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप का नाम रोशन करने गया चिराग बुझा, दो दिन पहले ही था जन्मदिन
कांग्रेस विधायक से चल रहा टकराव
बता दें कि एसपी बद्दी इल्मा अफरोज का कांग्रेस विधायक एवं सीपीएस रहे रामकुमार चौधरी के साथ टकराव चल रहा था। एसपी बद्दी ने राम कुमार चौधरी की पत्नी कुलदीप कौर की गाड़ियों के बीते दिनों चालान काटे थे। इससे विधायक नाराज हो गए। इसी तरह एक स्क्रैप कारोबारी पर एसपी शिकंजा कस रही थीं।